बाजार की इस गिरावट में यह 2 शेयर देंगे आपके पोर्टफोलियो में शानदार रिटर्न, नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस को

एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाज़ार की इस गिरावट भरे माहौल में निवेशकों के लिए 2 शेयर्स को चुना है तथा इसे खरीदारी के लिए सुझाया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के बारे में

Sharda Motors. Cera Sanitaryware share news

Stocks to buy now : शेयर मार्केट में अप्रैल से जुलाई महीने तक काफी तेज़ी देखने को मिली लेकिन अब यह तेज़ी खत्म हो चुकी है और बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

अभी तक अगस्त के महीने में शेयर मार्केट में सिर्फ गिरावट ही देखने को मिली है और NSE के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ने भी नेगेटिव रिटर्न हीं दिया है।

इस गिरावट भरे माहौल में भी ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 2 बेहतर शेयर को सेलेक्ट किया है जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

अगर आप भी बाजार की इस गिरावट भरे माहौल में शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो आप एक्सपर्ट के बताए इन 2 स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।

एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिड टर्म या पोजिशनल निवेशको के लिए शारदा मोटर इंडस्ट्रीज (Sharda Motor Industries) तथा लॉन्ग टर्म के लिए सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware) के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स तथा इनके टारगेट प्राइस को।

यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Sharda Motor Industries (Sharda Motors share price target)

एक्सपर्ट ने मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए शारदा मोटर इंडस्टरीज (Sharda Motors share price target 2023) के शेयर को चुना है।

यह कंपनी ऑटो कॉम्पोनेंट और व्हाइट गुड्स कंपोनेंट को बनाने तथा असेंबल करने का काम करती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में आटोमोटिव, व्हाइट गुड्स इंडस्ट्रीज के लिए एक्जॉस्ट सिस्टम, कैटालिटिक कन्वर्टर, सस्पेंशन सिस्टम, शीट मेटल कॉम्पोनेंट्स और प्लास्टिक पार्ट्स शामिल है।

कंपनी के क्लाइंट बेस की बात करें तो इसमें Hyundai, Mahindra, Tata, Maruti Suzuki, Cummins, Carrier MAGNA, SML Isuzu, Nissan, Escorts, MAN, ISUZU, Force Motors, Ashok Leyland और Kubota आदि जैसे नाम शामिल हैं।

इस कंपनी का एक्जॉस्ट सिस्टम में 30% की बाज़ार हिस्सेदारी है तथा सस्पेंशन सिस्टम में 10% की बाज़ार हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,545 करोड़ रुपए है तथा ROCE 39.1% है और ROE 29.7% है।

एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 835 रूपए के स्टॉपलॉस के साथ 920-930 रुपए का टारगेट (Sharda Motors target price 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 950 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 550 रुपए है। यह शेयर (Sharda Motors share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 868.45 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Vishnu Prakash R Punglia IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Cera Sanitaryware (Cera Sanitaryware share price target)

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware share price target 2023) को चुना है। यह कंपनी कई तरह के सैनिटेरीवेयर, फॉसेटवेयर, बाथ एसेसरीज, किचन सिंक, मिरर, सेरामिक टाइल्स, मॉड्यूलर किचन जैसी प्रोडक्ट्स बनाती है।

इस कंपनी के पास 4,300 डीलर्स और 11,300 रिटेलर्स के साथ पूरे भारत में एक मजबूत डीलर नेटवर्क है तथा कंपनी पूरे इंडिया में सेंट्रलाइज लोकेशन पर 30 डिपोज का भी संचालन करती है ताकि अपने प्रोडक्ट को अच्छे से डिस्ट्रीब्यूट कर सके।

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 10,983 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 25.8% है तथा ROE 19.4% है।

एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 9,750 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट (Cera Sanitaryware target price 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 8621 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 4745 रुपए है। इस कंपनी के शेयर (Cera Sanitaryware share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 8649.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment