मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने निवेशकों के लिए NTPC तथा PNB के शेयर को चुना है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं
Stocks to buy : शार्ट टर्म में मुनाफावसूली के कारण मार्केट में दबाव देखने को मिल रहा है तथा पिछले 2 हफ्तों में NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी 200 अंकों से भी ज्यादा टूटकर इतने पर आ चुका है।
इस पर मार्केट एक्स्पर्ट श्रीकांत चौहान ने बाज़ार के आउटलुक के बारे में बात करते हुए यह कहा कि भारत का बाज़ार इस समय वैश्विक बाजार को फॉलो कर रहा है। अगर विदेशी बाजार में तेजी आती है तो भारतीय बाजार में भी तेजी हो सकती है। लेकिन अगर गिरावट आती है तो निफ्टी गिरकर 19,200 तक भी आ सकता है।
ऐसे समय में एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए NTPC (NTPC share price) तथा PNB (PNB share price) के शेयर चुना है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट को।
NTPC (NTPC share price target 2023)
एक्सपर्ट ने NTPC (NTPC target price 2023) के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है तथा कहा कि यह सेक्टर अच्छा कर रहा है। अगर इस स्टॉक में थोड़ी और गिरावट आती है तो 208 रुपए से 210 रुपए के रेंज में खरीदारी की जा सकती है। इसके टारगेट प्राइस के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट ने इसके लिए 275 रुपए का पहला लॉन्ग टर्म टारगेट तथा 300 रुपए का दूसरा लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है।
NTPC (NTPC share price) के शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 213.45 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO : Price band, Lot size, GMP today full details
PNB (PNB share price target 2023)
एक्सपर्ट ने पोजीशनल निवेशकों के लिए PNB (PNB target price 2023) के शेयर को चुना है। एक्सपर्ट ने इसके लिए शॉर्ट टर्म में 70 रुपए का पहला टारगेट और 75 रुपए का दूसरा टारगेट बताया है। वहीं, निवेशकों को ज़्यादा नुकसान ना हो इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 59 रुपए का लेवल भी बताया है।
PNB (PNB share price) के शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 61.80 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।