टाटा का यह स्मॉलकैप शेयर पहुंचा अपने 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट ने बताया इसका अगला टारगेट, अभी चेक करें

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 1 सितंबर को बाजार में तेज़ी देखने को मिली तथा इस तेज़ी में टाटा गुप का स्मॉलकैप शेयर टाटा कॉफ़ी भी अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया। इस तेज़ी के बाद एक्सपर्ट टाटा कॉफ़ी के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं।

Tata Coffee share news

Tata Stocks to buy : काफी दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 1 सितंबर को शेयर मार्केट में तेजी देखी गई तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी हरे निशान में बंद हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

लेकिन बाज़ार के इस उतार-चढ़ाव में भी मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्मॉलकैप शेयर है टाटा ग्रुप का जिसने शुक्रवार, 1 सितंबर के कारोबारी सत्र में अपना नया 52 वीक हाई बनाया।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम है टाटा कॉफ़ी। टाटा कॉफी के शेयर में यह तेजी ब्राजील और वियतनाम जैसे देशों में कॉफ़ी के पैदावार में गिरावट आने से आई है तथा भारत में भी बिना मौसम बारिश के कारण भी कॉफ़ी के फसल को नुकसान पहुंचा है जिसके कारण कॉफ़ी के सप्लाई में कमी आई है।

इस सप्लाई की कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू बाज़ार में कॉफ़ी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसका फायदा टाटा कॉफ़ी जैसी कंपनियों को हो सकता है।

टाटा कॉफ़ी की इस मजबूत आउटलुक को देखते हुए से सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए टाटा कॉफ़ी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट और स्टॉपलॉस को बताया है। आइए जानते हैं

यह भी पढ़ें : बाजार की इस तेजी में इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिलेगा 115% तक का रिटर्न!

कितना है टारगेट प्राइस (Tata Coffee share price target)

एक्स्पर्ट सेठी ने टाटा कॉफ़ी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट के तौर पर 270 रुपए का टारगेट प्राइस (Tata Coffee share price target 2023) बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 240 का लेवल भी बताया है।

यह शेयर (Tata Coffee share price today) शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 2.26% की तेज़ी के साथ 251.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को 7.50% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 259 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 199 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

टाटा कॉफ़ी के बारे में एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं तथा अभी यह कंपनी के शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहे हैं। कंपनी कॉफ़ी के प्रोडक्शन, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है तथा यह एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉफ़ी कंपनी है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉफ़ी निर्यातक कंपनी भी है।

कंपनी के पास कॉफी प्रोडक्शन के लिए 19 स्टेट्स हैं जो 8000 एकड़ में फैला हुआ है। साथ हीं स्टारबक्स के लिए भी टाटा कॉफी सिंगल और एक्सक्लूसिव कॉफी सप्लायर है। टाटा कॉफी का मर्जर बहुत ही जल्द टाटा कंज्यूमर में होने वाला है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,693 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 11.7% है तथा इसका ROE 10.1% है।

यह भी पढ़ें : Saroja Pharma IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment