Paytm के शेयर में इस साल में अब तक 70% से भी अधिक का उछाल आया है। इसके बावजूद भी ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने इस शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है।
Paytm share price news : Paytm के शेयर में पिछले कुछ समय से काफ़ी तेजी देखने को मिल रही है तथा गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को इस शेयर ने अपने 52 वीक हाई के लेवल को छू लिया तथा यह 24 अगस्त को दिन के कारोबारी सत्र में 18 महीने के टॉप पर भी पहुंच गया। Paytm के शेयर कल गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को NSE पर 904.45 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
Paytm ने हाल ही में अपने जुलाई महीने के कारोबार का भी रिजल्ट पेश किया था जिसमें कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया था। कंपनी के बिजनेस में आ रही स्थिरता को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Paytm के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसे ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है तथा इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है।
आइए जानते हैं Paytm के शेयर पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय तथा क्या है अगला टारगेट प्राइस
क्या है ब्रोकरेज की राय (Brokerage on Paytm share)
Paytm के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने अपनी राय रखते हुए कहा कि कंपनी को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल लेंडिंग में शुरुआती बढ़त दिखाई दी है जिससे कंपनी की दिक्कतें दूर होने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी का लोन डिस्बर्सल वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है तथा कंपनी 4% के बाज़ार हिस्सेदारी को भी हासिल कर लेगी। कंपनी अपने पेमेंट सेगमेंट में मार्जिन को भी स्टेबलाइज कर रहा है तथा वित्त वर्ष 2025 तक बिजनेस ब्रेकइवन तक पहुंच सकता है।
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2030 तक 130 का EPS (Earning Per Share) जनरेट करने लगेगी।
यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
क्या है टारगेट प्राइस (Paytm share price target)
ब्रोकरेज हाउस ने Paytm के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग देते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा 1100 रुपए का प्रति शेयर टारगेट (Paytm share price target 2023) बताया है जोकि मौजूदा भाव से करीब 18% अधिक है।
आपको बता दें कि Paytm के शेयर (Paytm share price today live) आज शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 920 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस
Paytm के शेयर 18 नवंबर, 2021 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुए थे तथा इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपए था लेकिन यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ तथा 1955 रूपए के लेवल पर लिस्ट हुआ था।
लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयर में काफी दबाव देखने को मिला तथा इस शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली और निवेशकों को Paytm के शेयर से केवल निराशा ही हाथ लगी। कंपनी के शेयर आज के समय में अपने ऑल टाइम हाई से करीब 50% से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहे हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। इस साल में अभी तक यह शेयर 70% से भी ज्यादा उछल चुका है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 932 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 438 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।