Deloitte के ऑडिटर पद से इस्तीफा देने के बाद Adani Ports के शेयर गिरेंगे या बढ़ेंगे, जानिए एक्सपर्ट की राय

ब्लूमबर्ग के मुताबिक अडानी पोर्ट्स के ऑडिटर Deloitte ने शिकायत दर्ज कराने के बाद इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते हैं इसके बाद अडानी पोर्ट्स के शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय।

Adani Ports target price 2023

Adani Ports share news : अभी हाल ही में Deloitte ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के ऑडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक अडानी पोर्ट्स के ऑडिटर Deloitte ने शिकायत दर्ज कराने के बाद इस्तीफा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Reuters  के मुताबिक Hindenburg  Report में कुछ लेनदेन के बारे में चिंता जताने के बाद Deloitte ने ऐसा कदम उठाया है। Deloitte का यह फैसला अडानी पोर्ट्स से जुड़ी पार्टी लेनदेन की स्वतंत्र रूप से जांच करने के लिए कहने के बाद आया है।

यह भी पढ़ें : Divi’s Lab Q1 results : नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10.9% बढ़कर 356 करोड़ रुपए रही, सालाना आधार पर आय 21.2% उछला

Deloitte के इस्तीफा देने के बाद अडानी पोर्ट्स के बोर्ड ने Deloitte के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है तथा MSKA & Associates को ऑडिटर के पद पर नियुक्त कर दिया है। ऑडिटर का इस्तीफा निगेटिव रहा लेकिन कंपनी के द्वारा टॉप-6 ऑडिटर्स में शामिल ऑडिटर को नियुक्त करने से थोड़ी राहत मिलेगी।

Deloitte के इस्तीफे के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों (Adani Ports share price) में सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को NSE पर दिन के कारोबारी सत्र में काफी गिरावट देखने को मिली तथा दिन के अंत में शेयर NSE पर 1.74% की गिरावट के साथ 787.15 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : तगड़ी कमाई के लिए इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा, टारगेट प्राइस अभी चेक करें

अडानी पोर्ट्स के शेयर पर एक्सपर्ट ने यह कहा (Brokerage on Adani Ports share)

अडानी पोर्ट्स में आई इस खबर के बाद इस कंपनी के निवेशकों के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने अपनी राय रखी है तथा ब्रोकरेज हाउस ने अडानी पोर्ट्स के शेयर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है।

Jefferies ने इसके लिए 890 रुपए का टारगेट (Adani Ports share price target 2023) प्राइस भी बताया है।

यह भी पढ़ें : NTPC तथा PNB के शेयर देंगे दमदार रिटर्न, तगड़ी कमाई के लिए जानें टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment