Gulf Oil Lubricants Ltd अपने निवेशकों को देगा 1250% का धमाकेदार डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी Gulf Oil Lubricants India Limited ने अपने निवेशकों को 1250% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।  

Gulf Oil Lubricants dividend

Dividend Stocks to buy : अगर आप भी डिविडेंड देने वाले शेयर में पैसा लगाकर डिविडेंड कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स लिमिटेड (Gulf Oil Lubricants Limited Dividend) ने अपने निवेशकों को 1250% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

कितना डिविडेंड मिलेगा (Gulf Oil Lubricants dividend amount)

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 25 रुपए का डिविडेंड देगी। इस तरह कंपनी अपने निवेशकों को 1250% का डिविडेंड देगी।

कब है रिकॉर्ड डेट (Gulf Oil Lubricants dividend record date)

BSE पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट के तौर पर 25 अगस्त, 2023 की तारीख को तय किया है।

यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

Gulf Oil Lubricants, Hinduja Group की कंपनी है तथा ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट के मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और ट्रेडिंग का काम करती है।

यह कंपनी भारत की टॉप 3 प्राइवेट लुब्रिकेंट्स कंपनी में से एक है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट, इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स एंड स्पेशलिटी ऑयल, मरीन लुब्रिकेंट, ईवी फ्लूइड्स, AdBlue, इत्यादि शामिल हैं। कंपनी आटोमोटिव, इंडस्ट्रियल और मरीन सेक्टर को अपनी सर्विस देती है।

कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 70,000 से भी ज्यादा रिटेलर, 300 से भी ज्यादा ऑटो रिटेलर, 8,000 से भी ज्यादा बाइक स्टॉप, पूरे भारत में 2,000 से भी ज्यादा कार स्टॉप और लॉजिस्टिक्स को सपोर्ट करने के लिए 30 डिपोट्स भी शामिल हैं।

कंपनी के शेयर आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 640 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बैंकिंग और NBFC सेक्टर के इन 4 शेयर को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, देंगे दमदार रिटर्न,  नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस को

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटलस

Market cap₹3,138 Cr
Current price₹640
Stock P/E12.8
Book value₹240
ROCE23.5%
ROE20.9%
Debt to equity0.32
PEG Ratio1.60

Shareholding pattern

June 2023
Promoters72%
FIIs3.69%
DIIs6.40%
Government0.30%
Public17.58%

यह भी पढ़ें : Vishnu Prakash R Punglia IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment