अगर आप भी किसी सरकारी कंपनी के शेयर में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
PSU Stocks to buy now : अभी के समय में शेयर मार्केट में PSU कंपनियों के शेयर में आग लगी हुई है और निवेशक इन स्टॉक्स से तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी अच्छी सरकारी कंपनी के शेयर में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
ICICI Direct ने निवेशकों के लिए ऐसी ही बेहतर PSU कंपनी के शेयर को चुना है जिसमें आप निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों के लिए BEML के शेयर को चुना है तथा इसके टारगेट प्राइस तथा स्टॉपलॉस को बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
BEML (BEML share price target)
ICICI Direct ने BEML (BEML share price target 2023) के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए कहा कि निवेशक इस स्टॉक में 3 महीने की अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को इस शेयर में 1900-1950 रूपए के रेंज में खरीदारी करने को कहा है तथा इस शेयर के लिए 2240 रुपए का टारगेट प्राइस (BEML target price 2023) बताया है। वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर 1785 रुपए के लेवल को रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
यह कंपनी कैपिटल गुड्स इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करती है तथा माइनिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए कई तरह के हेवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट बनाती है, डिफेंस फोर्स के लिए गाड़ियां बनाती है तथा मेट्रो और रेलवे के लिए कोचेज़ भी बनाती है।
कंपनी को अपने रेवेन्यू का 49% हिस्सा माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेगमेंट से आता है, 36% हिस्सा रेलवेज़ और मेट्रो सेगमेंट से आता है तथा डिफेंस और एयरोस्पेस से 15% आता है।
यह कंपनी आर्मी के लिए रॉकेट लॉन्चर, पृथ्वी मिसाइल लॉन्चर जैसी कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है तथा अभी तक इसने इंडियन आर्मी को 8500 से भी ज्यादा हाई मोबिलिटी व्हीकल सप्लाई कर चुकी है।
इसके अलावा इसने 3200 ट्रेलर, 350 आर्मरड रिकवरी व्हीकल तथा 330 से भी अधिक पंतून ब्रिज सिस्टम भी सप्लाई कर चुकी है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने यह बताया कि 30 जून 2023 के आधार पर कंपनी के पास 9800 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है।
इंडियन रेलवेज़ ने साल 2030 तक 800 और वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है जिससे अगले 5 से 7 साल में कंपनी को लगभग 70,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने का अनुमान है।
मैनेजमेंट का मानना है कि FY 2026-27 में कंपनी को डिफेंस से लगभग 5,000 करोड़ रुपए का सालाना आर्डर मिल सकता है।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8441 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 10.8% है तथा इसका ROE 6.61% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2134 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1128 रुपए है।
BEML के शेयर (BEML share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 2055.55 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।