हर शेयर पर 82 रुपए का डिविडेंड देगी यह कंपनी, अभी चेक करें रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 23 अगस्त, 2023 को बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि कंपनी अपने निवेशकों को 82 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी तथा कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।

Kama Holdings dividend

Dividend Stocks to buy : फाइनेंस सेक्टर की मिडकैप कंपनी कामा होल्डिंग्स लिमिटेड (Kama Holdings dividend) ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

कंपनी ने 23 अगस्त, 2023 को बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि कंपनी अपने निवेशकों को 820% यानी 82 रुपए का धमाकेदार इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।

कब है रिकॉर्ड डेट? (Kama Holdings dividend record date)

बीएसई पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस इंटरीम डिविडेंड के लिए एक्स डेट तथा रिकॉर्ड डेट के तौर पर 31 अगस्त, 2023 की तारीख को तय किया है।

यह भी पढ़ें : Ratnaveer Precision Engineering IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

कंपनी के बारे में

कामा होल्डिंग्स लिमिटेड एक कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी है तथा इसकी सब्सिडियरी कंपनीज टेक्निकल टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स तथा अन्य पॉलीमर्स के मैन्युफैक्चरिंग, परचेजिंग और सेल का काम करती हैं। कंपनी अपने सब्सिडियरी कंपनीज के एक्टिविटीज से पैसा कमाती है।

यह भी पढ़ें : यह 3 मिडकैप स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में लगाएंगे मुनाफे का तड़का! नोट कर लें कमाई वाला टारगेट

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्यो

Market cap₹7,983
Current price₹12,438.40
Stock P/E7.07
Book value₹ 8,905
ROCE34.2 %
ROE23.6%
Debt to equity0.78
PEG Ratio0.18

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

June 2023
Promoters75.05%
FIIs0.08%
DIIs0.00%
Public24.87%

कामा होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर (Kama Holdings share price today) आज गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को BSE पर 12,438.40 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment