मार्केट के इस गिरावट में आप अच्छा मुनाफा कमाने के लिए एक्सपर्ट के द्वारा सुझाए गए इन 5 स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
Stocks to buy : मार्केट में पिछले सात आठ दिनों से बिकवाली के चलते भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश करके कम रिस्क में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मार्केट की इस उठा पटक में मजबूत फंडामेंटल्स वाले 5 स्टॉक्स को निवेश के लिए सुझाया है जिनमें मौजूदा लेवल पर खरीदारी करके अच्छा खासा रिटर्न कमाया जा सकता है।
अगर आप भी मार्केट के इस गिरावट भरे माहौल में कम रिस्क लिए अच्छा मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक की तलाश में हैं तो आप मोतीलाल ओसवाल के द्वारा सुझाए गए इन 5 स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 स्टॉक्स के नाम तथा इनके टारगेट प्राइस को।
Indigo Paints (Indigo Paints share price target 2023)
Indigo Paints पेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है तथा डेकोरेटिव पेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग तथा बेचने का काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7143 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 1732 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 981 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी के शेयर के लिए 2025 रुपए का टारगेट (Indigo Paints target price 2023) बताया है। यह शेयर (Indigo Paints share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 1498.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर 35% का रिटर्न कमाया जा सकता है।
Hindustan Unilever Limited (Hindustan Unilever share price target 2023)
यह कंपनी FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है तथा रिन, सर्फ एक्सल, डव, लाइफ बुओय इत्यादि जैसे प्रमुख ब्रांड के नाम से अपने प्रोडक्ट को बेचती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,463 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 2770 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 2393 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 3100 रुपए का टारगेट (Hindustan Unilever target price 2023) बताया है। यह शेयर (Hindustan Unilever share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 2554.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर 21% का रिटर्न कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Crop Life Science Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band full details
Marico (Marico share price target 2023)
Marico ग्लोबल ब्यूटी और वेलनेस कैटेगरीज में काम करने वाली भारत की लीडिंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। यह कंपनी एशिया और अफ्रीका समेत 25 देशों में उपलब्ध है। इसके प्रमुख ब्रांड्स में सफोला, पैराशूट, निहार नेचुरल जैसे कंज्यूमर ब्रांड्स शामिल हैं। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 71,262 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 588 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 463 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 690 रुपए का टारगेट (Marico target price 2023) बताया है। यह शेयर (Marico share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 550.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर 25% का रिटर्न कमाया जा सकता है।
Godrej Consumer Products Ltd (Godrej Consumer share price target 2023)
Godrej Consumer Products Limited हाउसहोल्ड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा मार्केटिंग करने वाली FMCG कंपनी है।
यह कंपनी गुडनाइट, सिंथोल, एक्सपर्ट जैसे प्रमुख ब्रांड्स के नाम से अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,04,761 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,102 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 794 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 1200 रुपए का टारगेट (Godrej Consumer target price) बताया है। यह शेयर (Godrej Consumer share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 1026.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर 17% का रिटर्न कमाया जा सकता है।
ITC Limited (ITC share price target 2023)
ITC Limited देश की सबसे बड़ी सिगरेट बनाने तथा बेचने वाली कंपनी है। यह कंपनी FMCG सेक्टर में भी काम करती है। इसका ज्यादातर रेवेन्यू इसके सिगरेट के सेगमेंट से आता है।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,50,697 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 500 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 309 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 535 रुपए का टारगेट (ITC target price 2023) बताया है। यह शेयर (ITC share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 441.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर 21% का रिटर्न कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।