बाज़ार के इस गिरावट भरे माहौल में ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर के 5 ऐसे शेयर को चुना है जो इस गिरावट भरे माहौल में भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
Stocks to buy : शेयर मार्केट में लगातार बिकवाली का दौर जारी है तथा कल गुरुवार 31 अगस्त को भी NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी 93 अंक टूटकर लाल निशान में बंद हुआ था।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस गिरावट वाले माहौल में ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों के लिए Chemical Sector से 5 ऐसे शेयर को सिलेक्ट किया है जो बाजार के इस गिरावट में भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों के लिए Aarti Industries, Navin Fluorine International, Alkyl Amines, Tatva Chintan Pharma Chem, और Gujarat Alkalies & Chemicals के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इनके टारगेट प्राइस को।
Aarti industries (Aarti Industries share price target)
ब्रोकरेज फर्म ने केमिकल सेक्टर से पहले शेयर के तौर पर Aarti Industries के शेयर को चुना है। यह शेयर आज 1 सितंबर को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 493.70 रुपए (Aarti Industries share price today) के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 600 का टारगेट प्राइस (Aarti Industries share price target 2023) बताया है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करने से निवेशकों को 20% का रिटर्न मिल सकता है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 839 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 445 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Saroja Pharma IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Navin Flourine (Navin Fluorine share price target)
प्रभुदास लीलाधर ने केमिकल सेक्टर से दूसरे स्टॉक के तौर पर Navin Fluorine के शेयर को चुना है तथा इसके लिए 5500 रुपए का टारगेट प्राइस (Navin Fluorine share price target 2023) बताया है।
यह शेयर आज 1 सितंबर को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 4560 रुपए (Navin Fluorine share price today) के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह कंपनी मुख्य रूप से रेफ्रिजरेशन गैस, इनॉर्गेनिक फ्लोराइड्स तथा स्पेशियलिटी ऑर्गेनोफ्लोरिंस को बनाने के काम में लगी हुई है। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च तथा मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज की भी सुविधा देती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 50 से भी ज्यादा फ्लोरिनेटेड कंपाउंड्स हैं।
यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Alkyl Amines (Alkyl Amines share price target)
केमिकल सेक्टर से तीसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने Alkyl Amines के शेयर को चुना है। यह शेयर आज 1 सितंबर को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 2478.75 रुपए (Alkyl Amines share price today) के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 3000 रुपए का टारगेट प्राइस (Alkyl Amines share price target 2023) बताया है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,199 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2,119 रुपए है।
अल्काइल अमाइंस भारत की एलिफेटिक एमाइंस बनाने वाली एक लीडिंग कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से एलिफेटिक एमाइंस, अमाइन्स डेरिवेटिव्स तथा स्पेशलिटी केमिकल को बनाने का काम करती है। कंपनी के पास 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Tatva Chintan Pharma Chem (Tatva Chintan share price target)
केमिकल सेक्टर से चौथे स्टॉक के तौर पर प्रभुदास लीलाधर ने Tatva Chintan Pharma Chem के शेयर को चुना है।
इस शेयर पर ब्रोकरेज ने 2100 रुपए का टारगेट प्राइस (Tatva Chintan share price target 2023) बताया है। आज 1 सितंबर को इस आर्टिकल को लिखते समय यह शेयर NSE पर 1716.65 रुपए (Tatva Chintan share price today) के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 2,650 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,582 रुपए है।
कंपनी स्ट्रक्चर डायरेक्टिंग एजेंट्स, फेज ट्रांसफर कैटालिस्ट, बैटरीज के लिए इलेक्ट्रोलाइट साल्ट्स, फार्मास्यूटिकल एंड एग्रो केमिकल इंटरमीडिएट तथा अन्य स्पेशलिटी केमिकल को बनाने का काम करती है।
यह भी पढ़ें : Basilic Fly Studio IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Gujarat Alkalies (Gujarat Alkalies share price target)
पांचवें स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज फर्म ने केमिकल सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Gujarat Alkalies के शेयर को चुना है तथा इसके लिए 850 रुपए प्रति शेयर का टारगेट (Gujarat Alkalies share price target 2023) बताया है।
यह शेयर (Gujarat Alkalies share price today) आज शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 735.35 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी मल्टी प्रोडक्ट केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है तथा कास्टिक सोडा लाई बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में से एक है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 36 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमें कास्टिक सोडा (Lye, Flakes and Prills), Liquid Chlorine, Chloro Methanes, Hydrogen Peroxide, Caustic Potash (Lye & Flakes), Aluminium Chloride, Phosphoric Acid शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।