एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को खरीदारी के लिए सुझाया है जिसमें आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
कई दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में अब थोड़ी मजबूती देखी जा रही है। ऐसे में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें अभी के समय में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है। ऐसे ही कुछ स्टॉक्स को मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए उनके संभावित टारगेट प्राइस को बताया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय दी है। अगर आप भी शेयर मार्केट में इस समय निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट के सुझाए इन शेयरों पर नज़र रख सकते हैं।
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (Radiant Cash Management Services Ltd) के शेयर को, मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries Ltd) के शेयर को तथा लॉन्ग टर्म के लिए एडोर वेल्डिंग (Ador Welding Ltd) के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स तथा एक्सपर्ट के बताए टारगेट के बारे में विस्तार से
यह भी पढ़ें : शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा!
Radiant Cash (Radiant Cash share price target)
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए स्मॉल कैप कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (Radiant Cash Management Services Ltd) के शेयर को चुना है तथा यह कंपनी भारत में बैंक, फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस तथा ऑर्गेनाइज्ड रिटेल एंड ई-कॉमर्स कंपनी को रिटेल कैश मैनेजमेंट सर्विस देने वाली एक मार्केट लीडर कंपनी है।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,069 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 48.3% है तथा इसका ROE 33.9% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 117 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 86.2 रुपए है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट (Radiant Cash share price target 2023) के तौर पर 115 रुपए का लेवल बताया है जोकि अगले 1 से 3 महीने में देखने को मिल सकता है।
यह शेयर (Radiant Cash share price today) आज गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 99.60 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Greenpanel Industries Ltd (Greenpanel Industries share price target)
एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries Ltd) के शेयर को चुना है। यह कंपनी प्लाईवुड, मीडियम डेंसिटी फाइबर (MDF) बोर्ड तथा एलाइड प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग के काम में लगी हुई है।
कंपनी ऑर्गेनाइज्ड MDF सेगमेंट में 27% मार्केट शेयर के साथ अपनी एक लीडरशिप पोजिशन रखती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में MDF (medium density fibre) board, Wood Floor, Ply Wood, Veneers तथा Doors शामिल हैं।
कंपनी के पास पूरे भारत में लगभग 2300 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 12,000 से भी ज्यादा रिटेलर्स का एक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है तथा यह नेटवर्क पूरे भारत में फैले कंपनी के 17 ब्रांचेज से जुड़ा हुआ है।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के टोटल रेवेन्यू का लगभग 86% हिस्सा एमडीएफ बोर्ड तथा एलाइड प्रोडक्ट्स से आया और बाकी बचा 14% हिस्सा प्लाईवुड सेगमेंट से आया।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,312 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 27.2% है तथा इसका ROE 23.6% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 459 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 255 रुपए है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए पोजीशनल टारगेट (Greenpanel Industries share price target 2023) के तौर पर 370 से 380 रूपए का टारगेट बताया है तथा इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 325 का लेवल बताया है।
यह शेयर (Greenpanel Industries share price today) आज गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 350.40 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Ador Welding (Ador Welding share price target)
एडोर वेल्डिंग (Ador Welding Ltd) के शेयर को एक्सपर्ट ने लोंग टर्म निवेशकों के लिए चुना है। यह कंपनी वेल्डिंग प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेस के क्षेत्र में एक लीडिंग कंपनी है।
कंपनी रिफाइनरी, ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेमिकल तथा अन्य सेक्टर को मल्टीडिसीप्लिनरी प्रोजेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट जैसी कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन भी देने का काम करती है।
कंपनी के पास 300 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जो कंपनी के प्रोडक्ट को 70 से भी अधिक देशों में बेचते हैं।
कंपनी मुख्य रूप से रिफाइनरी, ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेमिकल, फर्टिलाइजर, स्टील प्लांट, फार्मास्यूटिकल, वाटर तथा अन्य केमिकल कंपलेक्सेस तथा प्रोसेस इंडस्ट्री को अपनी सेवा देती है।
कंपनी के घरेलू ग्राहकों की बात करें तो इसमें Tata, DRDO, NHPC, Coal India, Ashok Leyland, Reliance Industries जैसे नाम शामिल हैं।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,592 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 26.8% है तथा इसका ROE 19.8% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,338 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 754 रुपए है।
एडोर वेल्डिंग के शेयर पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय देते हुए लॉन्ग टर्म टारगेट (Ador Welding share price target 2023) के तौर पर 1290 और 1320 रुपए का टारगेट बताया है।
यह शेयर (Ador Welding share price today) आज गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1169 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।