1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी तथा हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर भी देगी यह कंपनी, जानिए कंपनी का नाम और रिकॉर्ड डेट

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को एक साथ स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का तोहफा देने का एलान किया है तथा इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।

Sarveshwar Foods stock news

Bonus share : एफएमसीजी सेक्टर के फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods stock split and bonus share) ने अपने निवेशकों को एक साथ दो खुशखबरी देने का एलान किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join whatsapp groupClick Here

कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को पहले स्टॉक स्प्लिट तथा बाद में बोनस शेयर का तोहफा देने का एलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

कैसे स्टॉक स्प्लिट होगा? (Sarveshwar Foods stock split ratio)

कंपनी ने अपने बीएसई फाइलिंग में बाज़ार को यह जानकारी दी है कि कंपनी ने पहले अपने निवेशकों को 1:10 के रेश्यो के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने का एलान किया है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 10 शेयर देगी।

यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

कितना बोनस शेयर मिलेगा? (Sarveshwar Foods bonus share)

स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के हिसाब से बोनस शेयर देगी। यानी कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर के बदले 2 बोनस शेयर भी देगी।

कब है रिकॉर्ड डेट? (Sarveshwar Foods stock split and bonus share record date)

कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट तथा बोनस शेयर के लिए मंगलवार, 05 सितंबर, 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है।

यह भी पढ़ें : Bajaj Finserv, Bajaj Finance और Bharti Airtel के शेयर में बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने दिया ‘Outperform’ की रेटिंग, जानिए कहां तक जाएगा भाव

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2004 में हुई थी तथा यह जम्मू एंड कश्मीर में स्थित है। कंपनी बासमती चावल के मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और निर्यात के काम में लगी हुई है।

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भारतीय पारंपरिक बासमती चावल, 1121 बासमती चावल, पूसा बासमती चावल, शरबती चावल, PR 11 चावल, IR 8 चावल, और गेहूं का आटा शामिल है।

कंपनी के पास भारत के 15 राज्यों में 120 डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक मजबूत नेटवर्क है। कंपनी के पास 12,000 रिटेल का एक डायरेक्ट कवरेज होने के साथ ही ई कॉमर्स और मॉडर्न ट्रेड में भी उपस्थिति है।

कंपनी अमेरिका, चीन, मध्य पूर्वी देश तथा यूरोप समेत 10 से भी अधिक देशों में निर्यात भी करती है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्यो

Market cap₹377 crores
Current price₹130
Stock P/E47.7
Book value₹ 87.0
ROCE8.09 %
ROE4.13 %
Debt to equity1.35
PEG Ratio-3.42

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

August 2023
Promoters54.91%
FIIs3.75%
Public41.34%

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment