सस्ती हवाई सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है। इस तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है।
SpiceJet Q1 results : सस्ती हवाई सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2024) की अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे (SpiceJet Q1 FY2024 results) पेश कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है।
इस तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है लेकिन इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है। रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद भी कंपनी मुनाफे में रही क्योंकि इस तिमाही में कंपनी ने अपने खर्चों में काफी कटौती की है।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी ने 197.64 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 783.72 करोड़ रुपए का नेट लॉस किया था और मार्च 2023 तिमाही में कंपनी ने 6.22 करोड़ रुपए का नेट लॉस किया था।
इस तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 19% की गिरावट दर्ज की गई है तथा यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2371.53 करोड़ रुपए से गिरकर 1917.43 करोड़ रूपए रही।
आपको बता दें कि मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2043.91 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें : NTPC तथा PNB के शेयर देंगे दमदार रिटर्न, तगड़ी कमाई के लिए जानें टारगेट प्राइस
रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद भी इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में सालाना आधार पर 36% गिरकर 2069.24 करोड़ रुपए रहा। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2504.79 करोड़ रुपए था।
आपको बता दें कि स्पाइसजेट का शेयर (SpiceJet share price) आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को BSE पर दिन के कारोबारी सत्र में लगभग 12% उछल कर 35.20 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे थे लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के कारण इसमें थोड़ी गिरावट आई तथा दिन के अंत में स्पाइसजेट के शेयर BSE पर 6.72% की तेज़ी के साथ 33.67 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO : Price band, Lot size, GMP today full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।