IT sector के यह 3 बेहतरीन स्टॉक्स आने वाले समय में देंगे मल्टीबैगर रिटर्न, जानिए इनके नाम तथा टारगेट प्राइस

अगर आप भी किसी अच्छे आईटी सेक्टर की कंपनी में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। Axis Securities ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे आईटी कंपनी को चुना है जिसमें निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

IT STOCK TO BUY

IT stocks to buy : पिछले कुछ समय से आईटी सेक्टर में डिमांड की कमी के चलते आईटी कंपनियों के रेवेन्यू पर सीधा असर पड़ा है तथा इन कंपनियों के शेयर ने भी अपने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसी के चलते आज भी कई ऐसी आईटी कंपनियां हैं जिनके शेयर काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मार्केट में मिल रही हैं। लेकिन लंबी अवधि में ऐसा नहीं है। लॉन्ग टर्म में आईटी कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं तथा अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न भी दे सकती हैं।

अगर आप भी किसी अच्छे आईटी सेक्टर की कंपनी में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। Axis Securities ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे आईटी कंपनी को चुना है जिसमें निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के नाम तथा उनके टारगेट प्राइस को

Coforge Ltd (Coforge share price target 2023)

कोफोर्ज (Coforge) एंड टू एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस तथा सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली आईटी सर्विसेज कंपनी है। यह भारत के टॉप 20 सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स में से एक है। कंपनी के ग्लोबल कस्टमर्स में ब्रिटिश एयरवेज, द ING ग्रुप, SEI इन्वेस्टमेंट्स, Sabre और SITA का नाम है।

यह कंपनी एआई आधारित डिजिटल बिजनेस एसिस्टेंट्स, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, मल्टी करेंसी, मल्टी लिंगुअल, मल्टी चैनल एक्सपीरियंस, इमेज रिकॉग्निशन, RPA, NLP, तथा वर्कफ्लो ऑटोमेशन की सर्विस देती है।

इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,066 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 31.6 % है तथा ROE 25.1 % है।

इस कंपनी के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 5900 रुपए का टारगेट (Coforge target price 2023) प्राइस बताया है।

यह शेयर (Coforge share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 4920.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 5,420 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 3,210 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Bondada Engineering Limited IPO GMP today, Opening date, Price Band full details

Persistent Systems (Persistent systems share price target 2023)

परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और स्ट्रेटजी सर्विसेज प्रोवाइड करती है ताकि कंपनियां अपने बिजनेस को इंप्लीमेंट तथा मॉडर्नाइज कर सकें।

कंपनी के पास प्री-बिल्ट इंटीग्रेशन और एक्सीलरेशन सहित अपना खुद का सॉफ्टवेयर और फ्रेमवर्क्स है। कंपनी का पार्टनरशिप सेल्सफोर्स तथा AWS जैसे प्रोवाइडर्स के साथ भी है।

कंपनी AWS, IBM, Salesforce, Red Hat, Microsoft, Appian, Google, Snowflake, Workato इत्यादि जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 37,079 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 30.3 % है तथा ROE 25.3% है।

इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 5700 रुपए का टारगेट (Persistent Systems target price 2023) बताया है।

यह शेयर (Persistent Systems share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 4851.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 5,279 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 3,092 रुपए है।

यह भी पढ़ें : केबल बनाने वाली इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹1200 के पार, ब्रोकरेज हाउस Jefferies का बढ़ा भरोसा, टारगेट को 25% बढ़ाया

Indiamart Intermesh (Indiamart Intermesh share price target 2023)

इंडियामार्ट इंटरमेश (Indiamart Intermesh) देश की पहली और सबसे बड़ी B2B डिजिटल मार्केटप्लेस है तथा B2B फील्ड में एक गेम चेंजर की तरह है। कंपनी स्मॉल तथा मीडियम बिजनेसेज (SMEs) को स्पीड तथा आसानी से नई पैराडिग्म में इंटीग्रेट करने पर ध्यान देती है।

यह कंपनी ऑनलाइन B2B क्लासीफाइड की लगभग 60% बाजार हिस्सेदारी रखती है जो इसे इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ी कंपनी बनाती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन  18,864 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 17.5% है तथा ROE 13.9 % है।

इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 3625 रुपए का टारगेट (Indiamart Intermesh target price 2023) बताया है।

यह शेयर (Indiamart Intermesh share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 3080.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3,336  रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 2,019 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment