साल भर के लिए पैसे लगा कर छोड़ दें इन 5 शेयरों में! मिल सकता है 45% तक का रिटर्न 

Stocks to buy for long-term : शेयर बाजार में इस समय कन्फ्यूजन भरे माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक साल की अवधि के लिए निवेशकों के लिए इन 5 शेयर को चुना है जिनमें निवेश करके करीब 45% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Brokerage stock picks

Stocks to buy for long-term : भारतीय शेयर बाजार के लिए कल मंगलवार का दिन काफी निराशाजनक रहा तथा बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली। एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 50 भी करीब 200 अंकों की गिरावट के बाद 24,139 के लेवल पर बंद हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस समय बाजार का सेंटीमेंट काफी नेगेटिव देखने को मिल रहा है और इसी समय कंपनियों के जून 2024 तिमाही के नतीजे भी आ रहे हैं जिस वजह से बाजार में उथल–पुथल देखने को मिल रही है।

इस कन्फ्यूजन भरे माहौल में अगर किसी को निवेश करना है तो उसे थोड़ी बड़ी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए ताकि शॉर्ट टर्म में बाजार के उतार–चढ़ाव का उसके निवेश पर कोई असर ना पड़े और उसे बढ़िया रिटर्न मिल सके।

इसी को देखते हुए हम आपको मजबूत फंडामेंटल वाले 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अगले एक साल के नजरिए से निवेशकों के लिए चुना है तथा इनमें निवेश करके निवेशक करीब 45% तक का रिटर्न कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स के बारे में–

यह भी पढें : कमज़ोर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया इस शेयर को बेचने की सलाह! 30% से भी अधिक गिर सकता है भाव, कहीं आपने तो नहीं किया निवेश?

इन 5 स्टॉक्स को नुवामा ने चुना!

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने निवेशकों के लिए ऑरोबिंदो फार्मा , एपीएल अपोलो, आरती इंडस्ट्रीज, पीसीबीएल, तथा पीएनसी इंफ्रा के शेयर को चुना है। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स पर अगले एक साल की अवधि के लिए खरीदारी की सलाह दी है और इनके टारगेट प्राइस को बताया है।

ऑरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के लिए ब्रोकरेज ने ₹1686 तय किया है। कल मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹1505 के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव से यह टारगेट करीब 12% अधिक है।

एपीएल अपोलो (APL Apollo) के लिए नुवामा ने ₹1876 का टारगेट बताया है जो इस शेयर के कल मंगलवार को एनएसई पर बंद हुए भाव ₹1411 से करीब 33% अधिक है।

आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) पर नुवामा ने ₹903 का टारगेट बताते हुए खरीदारी की सलाह दी है जो इस शेयर के कल मंगलवार को एनएसई पर बंद हुए भाव ₹621 से करीब 45% से भी अधिक है।

पीसीबीएल (PCBL) के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹486 का टारगेट रखते हुए निवेश करने की सलाह दी है और यह टारगेट इस शेयर के कल मंगलवार को एनएसई पर बंद हुए भाव ₹374 से करीब 30% अधिक है।

पीएनसी इंफ्रा (PNC Infra) के शेयर के लिए नुवामा ने ₹628 का टारगेट बताते हुए इसमें निवेश का सुझाव दिया है जो इसके कल मंगलवार को एनएसई पर बंद हुए भाव ₹484 से करीब 30% अधिक है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment