Paytm share news : पिछले 3 दिन के कारोबारी सत्रों में Paytm के शेयर में कुल मिलाकर करीब 50% तक की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कंपनी को लेकर अमेरिका से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।
Paytm share news : केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम के शेयर काफी दबाव में दिख रहे हैं और इन में भारी गिरावट हो रही है।
पिछले 3 दिन के कारोबारी सत्रों की बात करें तो कंपनी के शेयर में कुल मिलाकर करीब 50% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी के शेयर में 1 फरवरी तथा 2 फरवरी के कारोबारी सत्र में 20–20 प्रतिशत की गिरावट हुई थी तथा आज 5 फरवरी को कंपनी के शेयर लगभग 10% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में खुले।
यानी 3 दिन में कंपनी के शेयर करीब 50% तक गिर चुके हैं जिस वजह से निवेशकों को करीब 20,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हो चुका है।
अब कंपनी को लेकर अमेरिका से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है जिसमे अमेरिका की दिग्गज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के करीब 50 लाख शेयर को ओपन मार्केट से खरीदा है। आइए जानते हैं इस बारे में
अमेरिका से आई खुशखबरी
अमेरिका की दिग्गज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम के लगभग 50 लाख शेयरों को ओपन मार्केट के जरिए खरीदा है जिसकी कुल वैल्यू 244 करोड़ रुपए है।
मोर्गन स्टेनली ने पेटीएम के शेयर को अपनी सिंगापुर की कंपनी मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई के जरिए खरीदा है तथा यह खरीदारी एनएसई पर हुई है। यानी मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम में करीब 0.8% की हिस्सेदारी को खरीदा है।
बीएसई तथा एनएसई ने कंपनी के शेयर को लेकर बदला नियम
कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट को देखते हुए बीएसई तथा एनएसई ने शेयर के लिए सर्किट लिमिट को 20% से घटाकर 10% पर ला दिया है जिससे कंपनी के शेयर अब 1 दिन में बीएसई तथा एनएसई पर 10% से ज्यादा नहीं गिर सकेंगे।
कंपनी के शेयर आज 5 फरवरी को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 10% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में ₹438.50 के लेवल (Paytm share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।