SBFC Finance IPO में निवेश करने से पहले जान लें कंपनी के बारे में जरूरी बातें

आज हम आपको SBFC Finance कंपनी के बारे में पॉजिटिव तथा निगेटिव पॉइंट्स बताने वाले हैं ताकि आप इस बात का फैसला ले सकें कि आपको इस IPO में निवेश करना है या नहीं।

SBFC Finance IPO GMP

SBFC Finance IPO : SBFC Finance कंपनी का IPO आज 3 अगस्त, 2023 को निवेशकों के लिए ओपन हो चुका है तथा निवेशक इस IPO में 7 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस IPO  के खुलने से पहले ही कंपनी ने 57 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर 5.34 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करके 37 एंकर निवेशकों से 304 करोड़ रुपए जुटा लिया है।

वहीं, ग्रे मार्केट की बात करें तो ग्रे मार्केट में भी इस IPO के लिए शानदार रिस्पांस देखने को मिल रहा है तथा इसका GMP पहले दिन ही इस IPO के अपर प्राइस बैंड से लगभग 70% अधिक बढ़ गया है।

लेकिन अगर आप इस IPO में निवेश करते हैं या किसी भी IPO निवेश करते हैं तो आपको सिर्फ GMP देखकर नहीं बल्कि उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकर और समझकर निवेश करना चाहिए।

आज हम आपको SBFC Finance IPO से जुड़ी सभी जानकारी देने के साथ-साथ कंपनी से जुड़ी सभी पॉजिटिव तथा निगेटिव पॉइंट्स को बताने वाले हैं ताकि निवेश करते समय आपको फैसला लेने में आसानी हो सके।

यह भी पढ़ें : मजबूत पहली तिमाही के बाद यह 2 शेयर एक्सपर्ट को आ रहे पसंद, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए बताया टारगेट

SBFC Finance IPO के पॉजिटिव पॉइंट्स

यह कंपनी सिक्योर्ड MSME  लोन तथा सोना गिरवी रखकर लोन बांटती है तथा इसने ज्यादातर पर एंटरप्रेन्योर और छोटे कारोबारियों को लोन दिया है।

यह कंपनी सबसे अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली कंपनियों के लिस्ट में शुमार है। FY 2019-23 के बीच इसका असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM ) 44% की CAGR से बढ़ा है।

SBFC Finance ने 2019 में ICICI Bank के साथ मिलकर एक को-ओरिजिनेशन एग्रीमेंट साइन किया था। यह एक तरह का अरेंजमेंट होता है जिसमें एक इनटीटी लोन को ऑर्गेनाइज करती है लेकिन रिस्क दोनों एंटिटी मिलकर साझा करती हैं।

इस अरेंजमेंट के तहत बैंक और एनबीएफसी कंपनी 80:20 के रेश्यो में रिस्क साझा करते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस एग्रीमेंट के खत्म होने पर MSME लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) से कट जाएगा जो कि कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के 15.6%  हिस्से के बराबर है।

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजे के बाद राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस शेयर पर ब्रोकरेज हैं बुलिश! बताया इसका नया टारगेट प्राइस

SBFC Finance IPO के निगेटिव पॉइंट्स

सबसे पहला निगेटिव प्वाइंट यह है कि यह कंपनी 5 लाख से 30 लाख के टिकट साइज को सर्विस देती है जिसमें नेशनल लेवल का कोई भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन नहीं है।

एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में इस टिकट साइज की कुल हिस्सेदारी 87% है। यह इसकी मजबूती होने के साथ ही एक बड़ा रिस्क भी है।

मार्च, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इसके सिक्योर्ड MSME लोन के टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 81.33% हिस्सेदारी केवल सेल्फ एंप्लॉयड कस्टमर की है जिन्हें लोन बांटने के लिहाज से हाई रिस्क वाला माना जाता है।

MSME को लोन देना भी कॉरपोरेट को लोन देने की तुलना में हाई रिस्क वाला ही माना जाता है।

अगर प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन देने की बात करें तो यह एक तरह से सुरक्षित तो होता है लेकिन इसके रिकवरी में बहुत टाइम लगता है क्योंकि इसमें कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें : CESC, Expleo Solutions और Dreamfolks Services कराएंगे तगड़ा मुनाफा, एक्स्पर्ट ने दी खरीदारी की राय तथा बताया टार्गेट प्राइस

SBFC Finance IPO full details

IPO opening date3 August 2023
IPO closing date7 August 2023
Price band ₹54 –  ₹57
Lot size13 shares
Issue size ₹1,025 crore
New share issue size ₹600 crore
Offer for sale ₹425 crore
Share face value ₹10
Employee discount ₹2
IPO allotment date10 August 2023
IPO listing date16 August 2023

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment