Railway PSU stocks to buy : रेलवे सेक्टर में काम कर रही सरकारी कंपनियों के शेयर में एक बार फिर से पहले जैसी ही मजबूत वॉल्यूम के साथ तेज़ी देखने को मिल रही है। इसी वजह से एक्सपर्ट्स इस सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
Railway PSU stocks to buy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद से ही रेलवे सेक्टर में काम कर रही सरकारी कंपनियों के शेयर में फिर से पहले जैसे ही वॉल्यूम देखने को मिल रही है।
एक बार फिर निवेशकों में इन कंपनियों के शेयर को खरीदने के लिए वही उत्साह दिखाई दे रही है। यही वजह है कि इन कंपनियों के शेयर में वॉल्यूम भी बढ़ रहा है तथा इनमें पहले जैसे ही तेज़ी लौट आई है।
रेलवे सेक्टर में काम रही इन्हीं सरकारी कंपनियों में से एक है इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) जिसके शेयर में भी पिछले कुछ दिनों से वॉल्यूम में बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है।
यही वजह है कि शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स अब इस कंपनी के शेयर को लेकर काफ़ी बुलिश हो गए हैं तथा निवेशकों को इसमें खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। उनके अनुसार अभी इस शेयर में निवेश करने का सही समय है और इसमें निवेश करके निवेशक तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं। एक्सपर्ट्स इसके लिए अगला टारगेट भी बता रहे हैं। आइए जानते हैं–
यह भी पढें : मझगांव डॉक के शेयर में आई 17% से भी अधिक की तेज़ी! एक्सपर्ट ने कहा अभी और बढ़ेगा शेयर का भाव, जानिए इसका अगला टारगेट
IRFC – क्या है अगला टारगेट?
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स आईआरएफसी के शेयर को खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए ₹190 का टारगेट (IRFC share price target) बताया है जो उनके मुताबिक अगले एक से डेढ़ महीने में देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर यह शेयर ₹190 के लेवल को पार कर लेता है तो इसमें आगे और भी तेज़ी देखने को मिल सकती है और यह ₹240–₹260 के स्तर पर भी पहुंच सकता है।
आईआरएफसी के शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 14 जून को एनएसई पर 174.80 रुपए (IRFC share price) के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में करीब 48% से भी अधिक की तेज़ी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।