Cement stocks to buy : देश में सीमेंट की बढ़ती खपत के कारण इसके डिमांड में आई बढ़ोतरी को देखते हुए एक्सपर्ट ने सीमेंट सेक्टर की 5 ऐसी कंपनियों को चुना है जिसमें निवेशक अभी निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
Cement stocks to buy : देश में इस समय कई तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं जिनमें पुल, सड़कें इत्यादि को बनाने से लेकर उनके रख–रखाव के काम शामिल हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी काफ़ी तेज़ी देखी जा रही है जिसका मतलब यह है कि रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां लगातार नए घर बना रही हैं तथा लोग उन घरों को खरीद रहे हैं।
इन सभी कारणों से देश में इस समय सीमेंट की खपत बढ़ गई है जिस वजह से इसके डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी हुई है तथा एक्सपर्ट के अनुसार अगले 1 से 2 साल तक इसके इसी तरह से बने रहने की उम्मीद है।
शेयरखान बाई बीएनपी परिबास के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रॉनल्ड सियोनी के अनुसार अगले 1–2 साल तक सीमेंट की मांग के इसी तरह बने रहने के कारण पूरे सीमेंट सेक्टर को इस डिमांड से फायदा हो सकता है जिस वजह से एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के शेयर इस समय निवेश के नजरिए से काफी सही हो सकते हैं।
यही वजह है कि एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए इस सेक्टर की 5 ऐसी कंपनियों को चुना है जिसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।
एक्सपर्ट ने इन 5 कंपनियों को चुना!
सीमेंट की बढ़ती खपत के कारण इसके डिमांड में आई बढ़ोतरी को देखते हुए एक्सपर्ट ने सीमेंट सेक्टर की 5 कंपनियों को चुना है। इन 5 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), श्री सीमेंट (Shree Cement), डालमिया भारत (Dalmia Bharat), रामको सीमेंट (Ramco Cement) तथा जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement) शामिल हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट स्थापित क्षमता की आधार पर देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹3,43,684 करोड़ है। कंपनी का आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 15.3% तथा 12.3% है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को करीब 2,200 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 3 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 11,795 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं तथा इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर तथा न्यूनतम स्तर क्रमशः ₹12,032 तथा ₹7,941 है।
श्री सीमेंट देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹99,847 करोड़ है तथा इसकी स्थापित क्षमता 46.4 एमटीपीए है। कंपनी का आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 14.7% तथा 12.2% है। मार्च 2024 में कंपनी का रेवेन्यू ₹5,433 करोड़ रहा तथा इस तिमाही में इसे ₹676 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 3 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 27,586 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं तथा इसका 52 वीक हाई लेवल ₹30,738 तथा 52 वीक लो लेवल ₹23,023 है।
डालमिया भारत लिमिटेड स्थापित क्षमता के आधार पर देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹34,510 करोड़ है। कंपनी का आरओसीई 6.71% तथा आरओई 4.78% है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी ने ₹4,307 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था तथा इसे ₹320 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2,431 तथा 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹1,651 है। आज बुधवार, 3 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 1834 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
रामको सीमेंट रेडी मिक्स कंक्रीट, सीमेंट तथा ड्राई मोर्टार प्रोडक्ट्स को बनाने के काम में लगी हुई है तथा यह भारत की घरेलू मार्केट में बिजनेस करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹19,996 करोड़ है। इसका आरओसीई 8.13% है तथा इसका आरओई 5.06% है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,678 करोड़ था तथा इसका शुद्ध मुनाफा ₹129 करोड़ था। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 3 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 843 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं तथा इसका 52 वीक हाई लेवल ₹1,058 तथा 52 वीक लो लेवल ₹700 है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट जेके लक्ष्मी समूह का हिस्सा है तथा यह भारत के कई राज्यों में सीमेंट तथा सीमेंट से बनी चीजें जैसे आरएमसी तथा एएसी ब्लॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा सप्लाई करने का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹10,557 करोड़ है तथा इसका आरओसीई 17.2% तथा आरओई 15.6% है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को ₹162 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 3 जुलाई को एनएसई पर 892 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं तथा इसका 52 वीक हाई लेवल ₹1,000 तथा 52 वीक लो लेवल ₹607 है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।