Stocks to buy : बाजार में हुई जबरदस्त गिरावट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इन 2 स्टॉक्स को चुना है और इनमें खरीदारी की सलाह दी है जो अगले एक से दो महीनों में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।
Stocks to buy : आज बुधवार, 9 अक्टूबर को बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव देखा जा रहा है। पिछले 5–6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार आज दूसरे दिन हरे निशान में दिख रहा है।
निफ्टी 50 इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स आज इस आर्टिकल को लिखते समय करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 25,214 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। ईरान तथा इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के खत्म होने की उम्मीद के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है जो शेयर बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।
यही वजह है कि बाजार में तेजी एक बार फिर से लौटती हुई दिखाई दे रही है। बाजार में आई इस गिरावट में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो काफी ज्यादा गिरकर एक अच्छे वैल्यूएशन पर पहुंच गए हैं जिनमें ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक निवेश का अच्छा मौका बन रहा है तथा गिरावट के बाद वे बढ़िया रिटर्न देने के लिए तैयार हैं।
इसी कारण से ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों के अगले 1 से 2 महीनों के लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के बारे में–
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स को चुना!
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पहले स्टॉक के तौर पर रियल्टी सेक्टर के लार्जकैप स्टॉक डीएलएफ (DLF) को चुना है और इसमें ₹810 से ₹830 की रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है। किसी भी प्रकार की गिरावट में ₹780 की रेंज में इसे और खरीदने को कहा है।
टारगेट और स्टॉपलॉस की बात करें तो ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹900 का पहला टारगेट और ₹975 का दूसरा टारगेट बताया है। वहीं, इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर ₹750 का लेवल बताया है। अभी इस आर्टिकल लिखते को समय यह शेयर 1.50% की बढ़त के बाद ₹852 के लेवल (DLF share price) पर कारोबार कर रहा है।
दूसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज ने पीएसयू स्टॉक हुडको (HUDCO) को चुना है तथा इसमें ₹205 से ₹215 के रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है। शेयर में गिरावट आने पर ₹195 के लेवल पर इसमें और खरीदने को कहा है और इसके लिए टारगेट के तौर पर ₹260 का पहला टारगेट और ₹277 का दूसरा टारगेट बताया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹185 का स्टॉपलॉस बताया है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय हुडको के शेयर एनएसई पर ₹229 के लेवल (HUDCO share price) पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढें : बाजार की रिकॉर्ड तेज़ी में भी ब्रोकरेज ने इस ऑटो स्टॉक पर दिया बेचने की सलाह! 45% तक की आ सकती है गिरावट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।