बाजार के इस तेज़ी के माहौल और मजबूत एल्युमीना और एलुमिनियम प्राइस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग सरकारी कंपनी नेशनल एल्युमिनियम लिमिटेड को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है।
Stocks to buy : कल शुक्रवार, 1 सितंबर का दिन शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा। कई दिनों की उठा पटक के बाद बाजार संभला और इसमें तेज़ी दिखाई दी। NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 181.50 अंक बढ़कर 19435.30 पर बंद हुआ। लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस तेज़ी के बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें अभी निवेश का सही मौका बन रहा है। ऐसा ही एक स्टॉक है नेशनल एल्यूमीनियम लिमिटेड का जिसमें ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग को निवेश का सही मौका नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के आउटलुक पर अपनी राय रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है।
आइए जानते हैं इस शेयर पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय तथा ब्रोकरेज के अनुसार इसके अगले टारगेट प्राइस को
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
क्या है ब्रोकरेज की राय (Brokerage on National Aluminium share)
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने कहा कि कंपनी के मार्जिन को लागत में कमी रहने और कीमतों में बदलाव ना होने से सपोर्ट मिला है। Q1FY24 के एग्जिट लेवल से Q2FY2024TD से औसत LME एल्यूमीनियम प्राइस करीब 2% मजबूत हुए हैं।
Stop LME एल्यूमीनियम 2,128 प्रति टन पर है। लॉन्ग टर्म डिमांड आउटलुक स्थिर है तथा कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है। थर्मल, कोल और कास्टिक सोडा की कीमतों में नरमी है। कैपटिव कोल के चलते आगे भी कीमतों में कमी आ सकती है।
मजबूत एलुमिना और एलुमिनियम प्राइस आउटलुक को देखते हुए नेशनल एल्यूमीनियम लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज पॉजिटिव है। कंपनी के शेयर पर चीन का निर्यात के मामले में सुस्ती तथा इंडोनेशिया का बॉक्साइट एक्सपोर्ट पर बैन का भी असर देखने को मिलेगा।
कंपनी सालाना आधार पर 1.3 मिलियन टन एल्यूमिना और 0.4 मिलियन टन एलुमिनियम बेचती है। कंपनी को मजबूत कीमतों से फायदा भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full detail
क्या है टारगेट प्राइस (National Aluminium share price target)
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 116 रुपए का टारगेट प्राइस (National Aluminium share price target 2023) बताया है। यह शेयर (National Aluminium share price today) शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 4.46% की तेज़ी के साथ 98.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
NSE पर मौजूदा बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को 18% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 98.7 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 67 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।