कम समय में टाटा का यह शेयर भरेगा लंबी उड़ान! शॉर्ट टर्म में निवेशकों की होगी मौज

बाजार में भी अभी के समय में तेजी का दौर कायम है तथा टाटा मोटर्स ने अपने कई साल पुराने 600 रुपए के मजबूत रेजिस्टेंस को ब्रेक करके एक नया हाई बनाया है। इसी के साथ बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (8 सितंबर) को यह शेयर NSE पर करीब 2% की बढ़त के साथ 627.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

Tata motors share news

Tata Stocks to buy : टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में पिछले 6 महीनों में काफी तेजी दर्ज की गई है तथा इसने इस अवधि में निवेशकों को करीब 40% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

बाजार में भी अभी के समय में तेजी का दौर कायम है तथा टाटा मोटर्स ने अपने कई साल पुराने 600 रुपए के मजबूत रेजिस्टेंस को ब्रेक करके एक नया हाई बनाया है। इसी के साथ बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (8 सितंबर) को यह शेयर NSE पर करीब 2% की बढ़त के साथ 627.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : बाजार की इस तेजी में इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव! मिलेगा बंपर रिटर्न

NSE का ऑटो इंडेक्स निफ्टी ऑटो भी 16,000 के आंकड़े को पार करके अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है।

इन सब के मद्देनजर खबर यह आ रही है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं। उन्होंने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके अगले टारगेट और स्टॉपलॉस को बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

यह भी पढ़ें : EMS IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

Tata Motors share price target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने टाटा मोटर्स के शेयर को 3 महीने के अवधि के लिए खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके लिए 578 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 696 रुपए का टारगेट (Tata Motors target price) बताया है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ़्टी ऑटो ने टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट दिया है तथा 16,000 के आंकड़े को पार करके अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। 3 महीने के अवधि में इस इंडेक्स में करीब 10% की तेजी दर्ज की गई है।

टाटा मोटर्स के (Tata Motors share price) शेयर शुकवार (8 सितंबर) को NSE पर 2.01% की बढ़त के साथ 627.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 10% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस  665 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 375 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 42% का रिटर्न दिया है। इस साल में अभी तक यह शेयर करीब 58% बढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 40% की तेज़ी दर्ज की गई है।

3 महीने में इस शेयर में करीब 20% का उछाल आया है 1 महीने में यह शेयर करीब 2% उछला है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (8 सितंबर) को यह शेयर NSE पर 2.01% की तेज़ी के साथ 627.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment