शेयर बाजार की इस तेजी के माहौल में मिडकैप स्टॉक्स में आग लगी हुई है तथा निवेशक इन शेयरों से जमकर पैसा छाप रहे हैं। मिडकैप स्टॉक्स की इस तेजी की वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 41,000 के आंकड़े को पार कर चुका है।
Midcap stocks to buy : शेयर बाजार की इस तेजी के माहौल में मिडकैप स्टॉक्स में आग लगी हुई है तथा निवेशक इन शेयरों से जमकर पैसा छाप रहे हैं।
Join WhatsApp Group | Click Here |
मिडकैप स्टॉक्स की इस तेजी की वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 41,000 के आंकड़े को पार कर चुका है। अगर आप भी इस तेजी में किसी अच्छे मिडकैप स्टॉक में पैसा लगा कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
शेयर खान के एक्सपर्ट जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जो इस तेजी में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए TCI Express, Kalpataru Power और Bombay Burmah के शेयर को चुना है।
यह भी पढ़ें : EMS IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
TCI Express share price target
एक्सपर्ट ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्म निवेशको के लिए चुना है तथा इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट (TCI Express target price) के तौर पर 1900 का लेवल बताया है। एक्सपर्ट ने इसके लिए 1350 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
यह शेयर (TCI Express share price today) शुक्रवार (8 सितंबर) को NSE पर 1534.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक 24% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,013 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,374 रुपए है।
कंपनी लॉजिस्टिक्स सेक्टर में काम करने करती है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5884 करोड़ रुपए है। यह एक एक्सप्रेस कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी है जिसका पूरे भारत में अपना खुद का सेटअप है। इसका ROCE 32.6% है तथा इसका ROE 24.6% है।
यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Kalpataru Power share price target
एक्सपर्ट ने मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए Kalpataru Power के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए 570 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 970 रुपए का पहला टारगेट तथा 1070 रुपए का दूसरा टारगेट (Kalpataru Power target price) बताया है।
यह शेयर (Kalpataru Power share price) शुक्रवार (8 सितंबर) को NSE पर 662.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक 61% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 690 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 400 रुपए है।
कंपनी ट्रांसमिशन लाइन, पावर एंड इक्विपमेंट इंडस्ट्री में काम करती है तथा यह एक ग्लोबल EPC प्लेयर है जो पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, ऑयल एंड गैस पाइप लाइंस, रेलवे एंड बायोमास बेस्ड पावर जेनरेशन का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10767 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 14.2% है तथा इसका ROE 8.57% है।
यह भी पढ़ें : Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Bombay Burmah share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Bombay Burmah के शेयर को चुना है तथा इसके लिए खरीदारी की राय देते हुए 1850 रुपए का टारगेट (Bombay Burmah target price) बताया है। वहीं, इस शेयर के लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 920 रुपए का लेवल भी बताया है।
यह शेयर (Bombay Burmah share price) शुक्रवार (8 सितंबर) को NSE पर 1276.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक 44% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,298 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 781 रुपए है।
कंपनी वाडिया ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है तथा चाय, कॉफी, अन्य प्लांटेशन प्रोडक्ट्स, बिस्कुट, डेयरी प्रोडक्ट्स, ऑटो इलेक्ट्रिक व्हाइट गुड्स इत्यादि का बिजनेस करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8908 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 17.7% है तथा इसका ROE -70.0% है।
यह भी पढ़ें : Meson Valves IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।