शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा!

सेठी फिनमर्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म के लिहाज से दो बेहतरीन शेयरों को सेलेक्ट किया है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है।

Stocks to buy for short term

Stocks to buy for short term : अगर आप भी शेयर मार्केट में शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

सेठी फिनमर्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म के लिहाज से दो बेहतरीन शेयरों को सेलेक्ट किया है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए इन शेयरों के लिए स्टॉपलॉस को भी बताया है।

एक्सपर्ट विकास सेठी ने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping Company Limited) और IKIO लाइटिंग (IKIO Lighting  Limited) के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा एक्सपर्ट के बताए टारगेट के बारे में अच्छे से

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Great Eastern Shipping Company  Limited (Great Eastern Shipping share price target)

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए पहले स्टॉक के तौर पर ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड (Great Eastern Shipping Company Limited) के शेयर को चुना है। यह कंपनी शिपिंग इंडस्ट्री में काम करती है तथा अपनी सब्सिडियरी के साथ इंडियन शिपिंग और ऑयल ड्रिलिंग सर्विस इंडस्ट्री में एक बड़ी कंपनी है।

कंपनी मुख्य रूप से दो काम करती है। पहला शिपिंग करने का तथा दूसरा ऑफशोर मैनेजमेंट करने का काम। शिपिंग बिजनेस में कंपनी क्रूड ऑयल, पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स, गैस और ड्राई बल्क कमोडिटी के ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है तथा वित्त वर्ष 2022 में इस सेगमेंट से कंपनी को अपने रेवेन्यू का 81% हिस्सा प्राप्त हुआ था।  

ऑफशोर मैनेजमेंट बिजनेस की बात करें तो कंपनी अपने द्वारा पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्रेटशिप इंडिया लिमिटेड के तहत ऑफशोर मैनेजमेंट का भी काम करती है। इस सेगमेंट से कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में अपने रेवेन्यू का 19% हिस्सा प्राप्त किया था।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,141 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 20.9% है तथा ROE 26.8% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 834 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 479 रुपए है।

एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट (Great Eastern Shipping share price target 2023) के तौर पर 805 रुपए का लेवल बताया है। वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर 760 रुपए का लेवल रहेगा।

यह शेयर (Great Eastern Shipping share price today) पिछले कारोबारी दिन बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को NSE पर 1.73% की तेज़ी के साथ 780.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Vishnu Prakash R Punglia IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

IKIO Lighting Limited (IKIO Lighting share price target)

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दूसरे स्टाक के तौर पर IKIO लाइटिंग लिमिटेड (IKIO Lighting Limited) के शेयर को चुना है। यह कंपनी साल 2016 में शुरू हुई थी तथा लाइट एमिटिंग डायोड (LED) लाइटिंग सॉल्यूशन को बनाने वाली एक भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें Led Lighting, Refrigeration Light, ABS (Acrylonitrile Butadiene Styrene) Piping शामिल हैं। कंपनी ओरिजिनल डिजाइन, मैन्युफैक्चरर (ODM) कंपनी है तथा अपनी कस्टमर के लिए प्रोडक्ट को डिजाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चर तथा सप्लाई करने का काम करती है जिसे कंपनी के कस्टमर बाद में अपने ब्रांड नाम के तहत बेचते हैं।

कंपनी अपने कस्टमर के साथ मिलकर अपने कस्टमर के द्वारा डिजाइन किए गए प्रोडक्ट को डेवलप, मैन्युफैक्चर तथा सप्लाई करने का भी काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,954 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 33.3% है तथा इसका ROE 46% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 477 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 360 रुपए है।

इस शेयर पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय देते हुए 395 रुपए का शार्ट टर्म टारगेट (IKIO Lighting share price target 2023) बताया है। वहीं, इसके लिए 375 रुपए का स्टॉपलॉस भी रखना होगा।

यह शेयर (IKIO Lighting share price today) पिछले कारोबारी दिन बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को NSE पर 5.03% की तेज़ी के साथ 382.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment