चंद्रयान-3 की सफलता के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज मोर्गन स्टेनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है तथा इसके अगले संभावित टारगेट प्राइस को बताया है।
Chandrayaan-3 stocks to buy : चंद्रयान 3 की सफलता के बाद कई ऐसे डिफेंस स्टॉक्स हैं जिनमें तेजी देखने को मिल रही है तथा वे अपने रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं। उन्हीं स्टॉक्स में से एक स्टॉक है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) का।
Join whatsapp group | Click Here |
यह कंपनी डिफेंस सेक्टर की ‘नवरत्न’ कंपनी है तथा Chandrayaan-3 मिशन की सफलता में बाकी कंपनियों की तरह ही इसने भी अहम योगदान दिया है जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में भयंकर तेजी देखने को मिल रही है तथा इसके चलते ही कुछ समय पहले इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल भी टच किया था।
इसके दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने कंपनी के शेयर पर ‘Overweight’ की रेटिंग देते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है तथा इसके अगले संभावित टारगेट प्राइस (HAL target price) को बताया है। आइए जानते हैं इस शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय तथा कहां तक जा सकता है इसका भाव
यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
क्या कहा ब्रोकरेज ने (Brokerage on HAL share)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley का कहना है कि कंपनी के प्रोडक्ट में फॉरेन फ्लीट को रिप्लेस करने की डिमांड बन रही है। भारत के एयरोस्पेस इंडस्ट्री को ग्रोथ के हिसाब से अभी लंबा सफर तय करना बाकी है।
कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर लगातार डिमांड बनी हुई है तथा इंजन को लेकर GE के साथ एमओयू एक वैल्यू एडिशन की तरह साबित हो सकता है। कंपनी की ऑर्डर बुक की बात करें तो इसके पास काफी जबरदस्त एक्सपोर्ट आर्डर है।
आपको बता दें कंपनी फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, जेट इंजन, मरीन गैस टरबाइन इत्यादि जैसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन तथा मैन्युफैक्चर करता है।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,30,414 करोड़ रूपए है। इसका ROCE 30.6% है तथा इसका ROE 27.2% है।
यह भी पढ़ें : Basilic Fly Studio IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
कहां तक जाएगा भाव (HAL share price target)
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर पर ‘Overweight’ की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस (HAL share price target 2023) को 3471 रुपए से बढ़ाकर 4365 रुपए कर दिया है।
यह शेयर (HAL share price today) आज मंगलवार, 29 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 3896 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 4,139 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2203 रुपए है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें पिछले एक से डेढ़ साल में इसमें काफी तेज़ी देखने को मिली है तथा 1 साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 72% का रिटर्न दिया है। वहीं, YTD आधार पर इस शेयर में करीब 55% की तेज़ी देखने को मिली है।
3 साल की अवधि में कंपनी के शेयर में करीब 320% की तेजी देखी गई है तथा 5 साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 340% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।