ट्रेन के डिब्बे बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, साल भर में ही पैसे को किया 4 गुना

पिछले 1 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में इस शेयर में 41% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 66% चढ़ चुका है।

Titagarh Rail Systems share news

Multibagger Stocks : ट्रेन के डिब्बे बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर में पिछले कुछ समय से काफ़ी तेजी देखने को मिल रही है तथा अभी भी यह तेज़ी बरकरार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी के शेयर ने केवल 1 साल में ही अपने निवेशकों को 405% से भी अधिक का रिटर्न देकर मालामाल के दिया है तथा उनके निवेश किए गए पैसे को 5 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।

1 साल में दिया 405% का रिटर्न

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर  31 जनवरी को NSE पर 1092.85 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे तथा कंपनी के शेयर आज 1फ़रवरी को NSE पर 1075.40 रुपए के लेवल पर करोबार कर रहे हैं।

इस 1 साल की अवधि में कंपनी के शेयर में 405% का उछाल आया है तथा इसने अपने निवेशकों को 405% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े : ऑर्डर मिलते ही इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेज़ी! लगा 10% का अपर सर्किट

कैसे किया पैसे को 4 गुना

कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 405% का रिटर्न दिया है तथा उनके निवेश किए गए पैसे को 5 गुना से भी अधिक कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे

अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में  31 जनवरी 2023 को NSE पर बंद भाव 228.45 रुपए के लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे अपने 1 लाख रुपए के निवेश पर लगभग 437 शेयर्स मिले होंगे।

अगर उस निवेशक ने अपने निवेश को आज तक बनाए रखा होगा तो 31 जनवरी, 2024 को NSE पर बंद भाव 1092.75 रुपए के हिसाब से उस निवेशक के 1 लाख रुपए का निवेश लगभग 4.75 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो गया होगा। (437 x ₹1092.75 = ₹4,77,531.75)

यह भी पढ़े : सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए आई बड़ी खबर! शेयर में आ सकती है बड़ी तेज़ी, कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की शुरुआत साल 1997 में हुई थी तथा यह फ्रीट वैगन्स, पैसेंजर कोचेस, मेट्रो ट्रेंस, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग्स, स्पेशलाइज्ड इक्विपमेंट्स एंड ब्रिजेस, शिप्स इत्यादि बनाने और बेचने के काम में लगी हुई है। कंपनी घरेलू तथा वैश्विक बाज़ार दोनों में सर्विस देती है।

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्यो

Market cap₹ 10,407 Cr
Current price₹ 818
Stock P/E59.7
Book value₹ 80.6
ROCE17.6 %
ROE14.9 %
Debt to equity0.37
PEG Ratio2.48

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

July 2023
Promoters44.96%
FIIs12.60%
DIIs9.10%
Government0.01%
Public33.33%

यह भी पढ़े : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment