सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इसके इतने बढ़ने के बाद भी क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं
Suzlon latest news : सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के निवेशकों के लिए साल 2023 अभी तक काफी शानदार रहा है क्योंकि कंपनी के शेयर ने इस साल में अभी तक 189% का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर करीब 286% ऊपर है।
कंपनी के शेयर में पिछले कुछ दिनों में भी लगातार तेजी देखने को मिली है तथा पिछले 5 दिनों में यह शेयर करीब 14% ऊपर है। आज शुक्रवार 20 अक्टूबर को भी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर ₹31.90 के लेवल (Suzlon Energy share price today) पर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
शेयर में यह तेज़ी हाल ही में कंपनी को मिले कई बड़े आर्डर और सरकार के द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के कारण आई है।
कंपनी के शेयर को लेकर मार्केट में सेंटीमेंट के मजबूत होने का एक और कारण यह भी है कि कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई विंड पावर प्रोजेक्ट का सफल अधिग्रहण किया है तथा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है।
यही वजह है कि इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची हुई है। आइए जानते हैं इस शेयर के इतना भागने के बाद क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं।
यह भी पढ़े : इस कारण से IGL के शेयर में आई भारी गिरावट, इन्ट्राडे में 10% से अधिक टूटे, ब्रोकरेज भी हुए निगेटिव
क्या है एक्सपर्ट्स का कहना?
प्रूडेंट इक्विटी के फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ ओबेरॉय ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा खासतौर पर सोलर एनर्जी में जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद करते हैं क्योंकि छोटे से लेकर बड़े बिजनेस इसमें निवेश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह कम महंगा और अधिक प्रभावी है तथा आने वाले समय में पीएलआई जैसे प्रोग्राम के माध्यम से सरकारी सहायता के कारण बदलाव आएगा।
क्या आपको करना चाहिए निवेश?
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल को आने वाले अगले 2 सालों में कंपनी के रेवेन्यू का अच्छा होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी विंड एनर्जी के सेक्टर में फेवरेबल मार्केट कंडीशन का फायदा उठाने के लिए एकदम तैयार है जिस वजह से ब्रोकरेज ने इस पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखा है।
यह भी पढ़े : पेटीएम के शेयर में आएगी तूफानी तेजी! इस कारण आ रहा ब्रोकरेज को पसंद, दिया बड़ा टारगेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।