टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है तथा इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिरा है। आइए जानते हैं इस तिमाही नतीजे के बारे में कंपनी के CEO ने क्या कहा।
Tata Chemicals Ltd Q1 result : टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals share price) ने सोमवार 7 अगस्त को शेयर बाज़ार के बंद होने के बाद अपने अप्रैल- जुन 2023 तिमाही के नतीजे घोषित किए तथा इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के 589 करोड़ रुपए से 9.67% फिसल कर 532 करोड़ रुपए रहा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
लेकिन कंपनी के रेवेन्यू में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है तथा इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4218 करोड़ रुपए हो गया जोकि पिछले साल की इसी तिमाही के 3995 करोड़ रुपए से 5.58% अधिक है।
इस तिमाही नतीजे पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा कि “कंपनी ने चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में संतोषजनक परफॉर्म किया है। मंगोलिया तथा चाइना से नई सप्लाई आने के कारण कई ग्राहकों के खरीद से जुड़े फैसले में देरी हुई जिसके कारण सोडा ऐश की कीमतों पर विपरीत असर पड़ा”।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बाद चीन की इकोनॉमी में धीमी ग्रोथ के कारण और विकसित देशों की इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट से भी बिजनेस पर असर पड़ा है और यह शॉर्ट टर्म में जारी रह सकता है।
आर मुकुंदन ने यह भी कहा कि “कंपनी को कीमतों में बदलाव करना पड़ा ताकि कंपनी अपने वॉल्यूम को अधिकतम स्तर तक बढ़ा सके और क्षमता को बेहतर इस्तेमाल कर सके। हम उम्मीद करते हैं कि सस्टेनेबिलिटी का ट्रेंड मीडियम से लॉन्ग टर्म में सोलर ग्लास और लिथियम जैसे नए एप्लीकेशन की मांग पर सकारात्मक असर डालती रहेगी”।
टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार 7 अगस्त को बाजार के कारोबार खत्म होने के बाद आया तथा सोमवार, 7 अगस्त को NSE पर टाटा केमिकल्स लिमिटेड का शेयर 0.79% गिरकर ₹1039.20 पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।