कंपनी ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के साथ ही डिविडेंड तथा शेयर बायबैक के रूप में दोहरा फायदा देने का फैसला किया है।
Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2023 के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिए तथा इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से बढ़कर रहा।
इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपए रहा तथा कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़ा है तथा यह इस तिमाही में 8% बढकर 59,692 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में भी इस तिमाही बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा यह 1.10% बढ़कर 24.3% हो गया जो कि सालाना आधार पर 1% ज्यादा है।
इस तिमाही नतीजे के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड तथा शेयर बायबैक के रूप में दोहरा फायदा कराने की खुशखबरी दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में –
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas war : इजरायल–हमास जंग से इन शेयरों को होगा बड़ा फायदा! ब्रोकरेज फर्म भी हैं बुलिश, जानिए इन स्टॉक्स का नाम
कितना डिविडेंड देगी कंपनी?
दूसरी तिमाही नतीजों की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹9 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने एक्स–डेट तथा रिकॉर्ड डेट के तौर पर 19 अक्टूबर 2023 की तारीख को तय किया है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई महीने में वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को ₹9 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिवीडेंड दिया था।
इतने रुपए पर करेगी शेयर बायबैक
डिविडेंड देने के साथ ही कंपनी अपने निवेशकों को बायबैक का भी तोहफा देने वाली है। इस बायबैक के लिए कंपनी ने ₹4,150 प्रति शेयर का प्राइस फिक्स किया है तथा यह बायबैक कुल 17,000 करोड़ रुपए का होगा।
यह कंपनी के द्वारा किया जाने वाला पांचवा बायबैक है। इससे पहले कंपनी चार बार अपने शेयर का बायबैक कर चुकी है। कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2017 में 18% प्रीमियम पर ₹16,000 करोड़ के शेयर का बायबैक किया था।
इसके बाद कंपनी ने जून 2018 में 18% प्रीमियम पर तथा अक्टूबर 2020 में 10% प्रीमियम पर दोनों ही बार 16,000 करोड़ रुपए का बायबैक किया था।
चौथी बार कंपनी ने जनवरी 2022 में 17% के प्रीमियम पर कुल 18,000 करोड़ रुपए के शेयर को वापस खरीदा था जिसके लिए ₹4,500 प्रति शेयर का प्राइस फिक्स किया गया था।
यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।