पैसे रखें तैयार! इस हफ्ते आने वाले हैं इन 5 कंपनियों के IPO, अभी जानें नाम

अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगा कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको इस हफ्ते में आने वाले सभी आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं।

Upcoming IPO List

Upcoming IPOs : शेयर बाजार में इस समय एक तरफ तेज़ी का माहौल चल रहा है तो वहीं पर दूसरी तरफ एक के बाद एक करके कंपनियां अपने आईपीओ को ला रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

सितंबर महीने में ही अभी तक लगभग 1 दर्जन कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं तथा निवेशकों ने इन आईपीओ में जमकर पैसा लगाया है तथा खूब नोट छापा है।

अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगा कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको इस हफ्ते में आने वाले सभी आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं।

1. Chavda Infra IPO

Chavda Infra का IPO निवेशकों के लिए 12 सितंबर को खुलने वाला है तथा इस आईपीओ में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। यह एक NSE SME आईपीओ है तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 43.26 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹60-₹65 रुपए तय किया है।

यह भी पढ़ें :इन 2 सरकारी कंपनियों के बीच हुई बड़ी डील, शेयर में आ सकती है भयंकर तेज़ी, इतने महीने में किया पैसों को डबल, मौका हाथ से न जाए

2. Kundan Edifice IPO

Kundan Edifice का IPO निवेशकों के लिए 12 सितंबर को खुलने वाला है तथा इस आईपीओ में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। यह एक NSE SME आईपीओ है तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 25.22 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। यह एक फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है तथा कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 91 रुपए प्रति शेयर का प्राइस तय किया है।

3. RR Kabel IPO

RR Kabel का IPO निवेशकों के लिए 13 सितंबर को खुलने वाला है तथा इस आईपीओ में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1964.01 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड के तौर पर ₹983-₹1035 रुपए प्रति शेयर का प्राइस तय किया है।

यह भी पढ़ें : Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

4. Samhi Hotels IPO

Samhi Hotels का IPO निवेशकों के लिए 14 सितंबर को खुलने वाला है तथा इस आईपीओ में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल [.] करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड के तौर पर [.] रुपए प्रति शेयर का प्राइस तय किया है।

5. Cellecor Gadgets IPO

Cellecor Gadgets का IPO निवेशकों के लिए 15 सितंबर को खुलने वाला है तथा इस आईपीओ में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 50.77 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड के तौर पर ₹87-₹92 रुपए प्रति शेयर का प्राइस तय किया है।

यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment