पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते आयेंगे इन 9 कंपनियों के IPO, नोट छापने का सही समय

शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की लाइन लगी हुई है तथा कंपनियां एक के बाद एक करके लगातार अपने आईपीओ ला रही हैं। सितंबर 2023 महीने में अभी तक करीब 29 कंपनियां अपने आईपीओ को ला चुकी हैं।

Upcoming IPOs next week

Upcoming IPOs next week : शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की लाइन लगी हुई है। कंपनियां एक के बाद एक करके लगातार अपने आईपीओ ला रही हैं तथा उन्हें निवेशकों की तरफ से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

इस साल की बात करें तो इस साल में जनवरी से लेकर अभी सितंबर महीने तक 29 कंपनियों ने आईपीओ को लाया है। अकेले सितंबर महीने में ही अभी तक करीब एक दर्जन कंपनियों ने अपने आईपीओ को लाया है।

आईपीओ आने का यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है तथा अगले हफ्ते 9 और कंपनियां अपने आईपीओ को लाने वाली हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों के आईपीओ के बारे में–

Madhusudan Masala IPO

मसालों की मैन्युफैक्चरिंग तथा प्रोसेसिंग का काम करने वाली कंपनी Madhusudan Masala Limited का IPO निवेशकों के लिए 18 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 21 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 23.80 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढ़ें : आईपीओ की इस बारिश में यह शेयर जमकर बरसाएगा पैसा! जानिए शेयर का नाम

Techknowgreen Solutions IPO

एनवायरनमेंटल कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी Techknowgreen Solutions Limited का IPO भी निवेशकों के लिए 18 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 21 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 16.72 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

Master Components IPO

प्लास्टिक से बनी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स तथा सब–असेंबली बनाने का काम करने वाली कंपनी Master Components Limited का IPO भी निवेशकों के लिए 18 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 21 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 15.46 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

Sai Silks (Kalamandir) IPO

एथनिक अपारेल तथा वैल्यू–फैशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी Sai Silks (Kalamandir) Limited का IPO निवेशकों के लिए 20 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 22 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1201 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढ़ें : ₹150 से भी कम का यह सरकारी शेयर लगाएगा लंबी छलांग! कंपनी को मिला ₹3000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

Signature Global IPO

रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी Signature Global (India) Limited का भी IPO निवेशकों के लिए 20 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 22 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 730 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

Hi-Green Carbon IPO

वेस्ट टायर रीसाइक्लिंग का बिजनेस करने वाली कंपनी Hi–Green Carbon Limited का IPO निवेशकों के लिए 21 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 52.80 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

Marco Cables & Conductors IPO

भारत में वायर्स, केबल वायर्स तथा कंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा सेलिंग का बिजनेस करने वाली कंपनी Marco Cables & Conductors Limited का भी IPO निवेशकों के लिए 21 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 18.73 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढ़ें : Zaggle Prepaid IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Mangalam Alloys IPO

स्टेनलेस–स्टील–आधारित प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Mangalam Alloys Limited का भी IPO निवेशकों के लिए 21 सितंबर को ही खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 54.91 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers IPO

दक्षिण भारत की क्षेत्रीय ज्वैलरी ब्रांड Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers Limited का भी IPO निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 26 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 270.20 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढ़ें : Samhi Hotels IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment