Budget 2024 में मेरीटाईम डेवलपमेंट फंड तथा हरित नौका स्कीम की घोषणा से शिपिंग सेक्टर की इन कंपनियों को होगा तगड़ा फायदा! अभी से लग रहा इनमें अपर सर्किट

Budget 2024 stocks to buy : खबरों की मानें तो इन दोनों स्कीम्स से शिपिंग सेक्टर की इन सभी कंपनियों को जबरदस्त फायदा पहुंचने की उम्मीद है जिस वजह से इनके शेयर में अभी से ही जोरदार तेज़ी चल रही है।

Budget 2024 stocks to buy

Budget 2024 stocks to buy : वित्त वर्ष 2025 का केंद्रीय बजट (Budget 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होने वाला है। इस बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं जिसको लेकर शेयर बाजार में अभी से ही तेज़ी का माहौल बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

खबर यह आ रही है कि इस बजट में वित्त मंत्री का ध्यान शिपिंग सेक्टर पर भी हो सकता है तथा वह इस सेक्टर के लिए मेरीटाईम डेवलपमेंट फंड (Maritime Development Fund) तथा हरित नौका स्कीम (Harit Nauka Scheme) जैसी कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं जिससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।

यही वजह है कि इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में अभी से ही तेज़ी दर्ज की जा रही है तथा उनमें अपर सर्किट भी लग रहा है। आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में तथा उन कंपनियों के बारे में जिन्हें इसका फायदा हो सकता है–

स्कीम के बारे में

इस बार के बजट में शिपिंग सेक्टर के लिए मेरीटाईम डेवलपमेंट फंड तथा हरित नौका स्कीम की घोषणा होने की संभावना है जिसमें मेरीटाईम डेवलपमेंट फंड के तहत शिपबिल्डिंग को लंबे समय के लिए कम इंट्रेस्ट पर फंड मिल सकता है जिसमें शुरुआत में ₹15,000 करोड़ से ₹20,000 करोड़ रुपए आवंटित होने की उम्मीद है।

वहीं, हरित नौका स्कीम के तहत उन जहाजों को इंसेंटिव दिए जाने की उम्मीद है जो हाइड्रोजन से चलते हैं।

यह भी पढें : ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का आईपीओ! लिस्टिंग वाले दिन देगा बंपर रिटर्न

इन स्टॉक्स को हो सकता है फायदा!

इन दोनों स्कीम्स की घोषणा होने से शिपिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को फायदा हो सकता है जिनमें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE), कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI), तथा जीई शिपिंग (GE Shipping) शामिल हैं। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने तो हाइड्रोजन से चलने वाली जहाज का निर्माण भी कर लिया है।

यही वजह है कि इन कंपनियों के शेयर में लगातार तेज़ी देखी जा रही है तथा कल गुरुवार, 11 जुलाई को दिन के कारोबारी सत्र में इनमें बड़ी तेज़ी हुई और इनमें से कई कंपनियों के शेयर में तो अपर सर्किट भी लग गया। 

मझगांव डॉक के शेयर कल गुरुवार को एनएसई पर 7.20% की तेज़ी के साथ ₹5744.45 के लेवल पर बंद हुए हैं।।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड तथा कोचीन शिपयार्ड के शेयर में तो कल दिन के कारोबारी सत्र में एनएसई पर अपर सर्किट लग गया तथा दोनों ही शेयर दिन के अंत में 4.99% की तेज़ी के साथ अपर सर्किट में क्रमशः ₹2594.75 तथा ₹2863.60 के लेवल पर बंद हुए।

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में तो काफी बड़ी तेज़ी देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर कल दिन के कारोबारी सत्र में 20% तक उछल गए और उनमें भी अपर सर्किट लग गया। दिन के अंत में शेयर 19.98% की बढ़त लेकर ₹330.15 के लेवल पर बंद हुए।

जीई शिपिंग के शेयर में भी कल काफी जोरदार हलचल हुई और शेयर दिन के कारोबारी सत्र में करीब 13% से भी अधिक उछल गए। दिन के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर 6.71% की बढ़त लेकर ₹1454.05 के लेवल पर बंद हुए।

यह भी पढें : Multibagger Stocks : निवेशकों को मालामाल कर रहा यह ₹5 से भी कम का पेनी शेयर! लगातार 10 दिनों से लग रहा अपर सर्किट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखि

Leave a Comment