तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट के चुने इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, होगा तगड़ा मुनाफा

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के नाम तथा टारगेट प्राइस को

Ponni Sugars target price 2023, Stove Kraft target price 2023, AIA Engineering target price 2023

Stocks to buy : अगर आप भी एक्सपर्ट के चुने हुए स्टॉक्स में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए पोन्नी शुगर (Ponni Sugars), मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) और लॉन्ग टर्म के लिए एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering) के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इसके टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ponni Sugars (Ponni Sugars target price 2023)

विकास सेठी ने शार्ट टर्म के लिए शुगर सेक्टर के पोन्नी शुगर (Ponni Sugars share price) के शेयर को चुना है तथा उन्होंने कहा कि शेयर में तेजी शुगर और इथेनॉल की वजह से है। कंपनी की टोटल कैपेसिटी 1 दिन में 3500 टन की है तथा पावर की 19 मेगावाट की है। आपको बता दें कंपनी इस पावर को तमिलनाडु सरकार को बेचती है।

एक्सपर्ट के अनुसार शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। इसी वजह से एक्सपर्ट ने इस शेयर को 425 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की राय दी है वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर 395 रुपए का लेवल बताया है।

यह शेयर कल मंगलवार, 8 अगस्त, 2023 को NSE  पर 402.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Gland Pharma के शेयर में आज 20% की तेज़ी, तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश! अभी और बढ़ेगा भाव

Stove Kraft (Stove Kraft target price 2023)

मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्स्पर्ट ने स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft share price) के शेयर को चुना है। इस कंपनी ने हाल ही में एलईडी बल्ब, ऑक्सीमीटर, एमसीबी, तथा स्विच सेगमेंट में भी एंट्री किया है। जिस वजह से इसका फ्यूचर अच्छा लग रहा है।

कंपनी की क्लाइंट लिस्ट की बात करे तो इसमें वॉलमार्ट जैसे बड़े नाम शामिल है। इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 530 रुपए का पोजीशनल टारगेट दिया है तथा 465 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।

यह शेयर कल मंगलवार, 8 अगस्त, 2023 को NSE  पर 493.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Stocks to buy : Lupin और Voltas के शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा! नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट और स्टॉपलॉस को

AIA Engineering (AIA Engineering target price 2023)

एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering share price) के शेयर को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से चुना है। एआईए इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो सीमेंट, पावर और माइनिंग सेक्टर को सर्विस देती है।

उन्होंने कहा कि सरकार और प्राइवेट सेक्टर का फोकस कैपेसिटी एक्सपेंशन का है जिसका फायदा इस कंपनी को भी मिल सकता है। इसी वजह से यह शेयर अच्छा कर सकता है। जून 2023 तिमाही में कंपनी ने काफी तगड़ा परफॉर्म किया तथा कंपनी को 270 करोड़ रुपए का प्रॉफिट भी हुआ है।

इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 4250 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है। यह शेयर कल मंगलवार, 8 अगस्त, 2023 को NSE पर 3560.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Oriana Power IPO GMP today : Oriana Power IPO का GMP पहुंचा अपर प्राइस बैंड के भी ऊपर, जानिए अभी क्या चल रहा है GMP

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment