इस शेयर में निवेश करने वाले हो गए मालामाल, 3 साल में दिया 130 गुना रिटर्न

पिछले 3 साल में इस शेयर ने आउटपरफॉर्म करते हुए 12,720% का रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर में 361% की तेज़ी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 194% उछला है।

Waaree Renewable Technologies Ltd share  price

Multibagger Stocks : पिछले कुछ सालों में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काफी तेज़ी देखने को मिली है। सरकार भी इस सेक्टर पर ध्यान दे रही है तथा इसमें निवेश भी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि हमारा देश नेट जीरो कार्बन एमिशन की तरफ बढ़ सके। यही वजह है कि रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में जितनी भी कंपनियां हैं उन्होंने पिछले 2-3 सालों में काफी तगड़ा परफॉर्म किया है तथा निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

ऐसा ही एक शेयर है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd share price) का जिसने पिछले 3 साल में आउटपरफॉर्म किया है तथा अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में तथा इस कंपनी के बारे में

3 साल में दिया 12,720% का रिटर्न

यह शेयर 3 अगस्त, 2020 को BSE पर 10.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था तथा यह शेयर आज मंगलवार, 1 अगस्त, 2023 को BSE पर 1397.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस तीन साल की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 12,720% का रिटर्न दिया है।

1 लाख के निवेश को बनाया 1.27 करोड़

इस शेयर ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 12,720% का रिटर्न दिया है तथा उनके 1 लाख के निवेश को 1.27 करोड़ रुपए कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें : आर्डर मिलते ही इस पावर कंपनी के शेयर में लगे पंख, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 3 अगस्त, 2020 को BSE पर बंद भाव 10.95 रुपए के लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे अपने 1 लाख रुपए के निवेश पर 9,132 शेयर्स मिले होंगे। अगर उस निवेशक ने अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो आज मंगलवार, 1 अगस्त, 2023 को BSE पर 1397.55 रुपए के बंद भाव के हिसाब से उसके 1 लाख रुपए का निवेश 1,27,62,426 रुपए हो गया होगा। (9,132 x ₹1397.55 = ₹1,27,62,426)

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

कंपनी के फंडामेंटल्स

Market cap₹2,933 crore
Current price₹1409
Stock P/E52
Book value₹40.9
ROCE84.1%
ROE96.2%
Debt to equity0.46
PEG Ratio0.20

Shareholding pattern

June 2023
Promoters74.51%
FIIs0.00%
Public25.49%

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment