Wipro share price target : कमज़ोर तिमाही नतीजों के कारण विप्रो के शेयर में आज दिन के शुरुआती कारोबार में करीब 9% से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर के लिए अगले टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं।
Wipro share price target : सोमवार, 22 जुलाई को दिन के शुरुआती कारोबार में देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक विप्रो (Wipro) के शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 9% से भी अधिक टूट कर अपने दिन के निचले स्तर ₹508.20 के लेवल पर कारोबार करने लगे।
शेयर में इतनी बड़ी गिरावट कंपनी के जून 2024 तिमाही के नतीजों के कारण आई है जो बाजार के मुताबिक कमज़ोर रहा। कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल–जून 2024 तिमाही के नतीजों को जारी किया है जिसमें कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर गिरावट आई है। इसी के बाद निवेशकों ने इसके शेयर में जमकर बिकवाली की तथा कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 9% से भी अधिक टूट गए।
इस तिमाही नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर के लिए अगले टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं –
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू गिरा!
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून 2024 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर गिरावट आई है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.79% की गिरावट के साथ ₹21,963.80 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹22,831 करोड़ था।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में वृद्धि दर्ज की गई है। जून 2024 तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 5.21% की बढ़त के साथ ₹3036.60 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान अवधि में ₹2886 करोड़ रुपए था। कंपनी का आईटी सर्विस रेवेन्यू ₹21,896 करोड़ रहा।
ब्रोकरेज ने बताया इसके अगले टारगेट को!
इस तिमाही नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर के लिए अगले टारगेट को बताया है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयर के लिए ₹557 का टारगेट बताते हुए इस पर होल्ड करने की सलाह दी है।
वहीं, ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग कंपनी के शेयर पर बेयरिश होते हुए इसपर रेड्यूस की राय दी है तथा प्रति शेयर ₹558 का टारगेट बताया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस समय कंपनी के शेयर पर न्यूट्रल हैं तथा शेयर के लिए टारगेट में 10% की कटौती करते हुए ₹500 का टारगेट बताया है।
यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।