शेयर बाजार में आज भरी गिरावट के जारी रहने के बावजूद भी वंडरला हॉलीडेज के शेयर में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली तथा दिन के कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 10% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयर में यह तेज़ी उसे अपने प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से मिली मंजूरी के कारण आई है।
Wonderla Holidays share : शेयर बाजार में आज बुधवार 25 अक्टूबर को भी गिरावट जारी रही तथा दिन के कारोबारी सत्र में Nifty 50 इंडेक्स ने भी अपने 19,074.15 के दिन के निचले स्तर को भी छू लिया था और दिन के अंत में Nifty 50 इंडेक्स 159.60 अंकों की गिरावट के साथ 19,122.15 के लेवल पर लाल निशान में बंद हुआ है। अन्य इंडेक्स में भी दिन के कारोबारी सत्र में दबाव देखने को मिला।
बाजार में इस भारी गिरावट के बावजूद भी वंडरला हॉलीडेज (Wonderla HoIidays) के शेयर में आज दमदार तेजी देखने को मिली तथा दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 10% से भी अधिक तेजी के साथ ₹887 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन बाद में शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली तथा दिन के अंत में कंपनी के शेयर NSE पर 6.62% की तेजी के साथ 861.20 रुपए (Wonderla Holidays share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं।
कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को राज्य सरकार द्वारा चेन्नई प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिलने के कारण आई है जिसके बाद शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मच गई। आईए जानते हैं इस बारे में
यह भी पढ़ें : यह आईपीओ कराएगा तगड़ी कमाई, ग्रे मार्केट में अभी से 55% के प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड, 26 अक्टूबर से कर सकेंगे अप्लाई
प्रोजेक्ट के बारे में
कंपनी को चेन्नई प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है जिस पर कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने अपने चेन्नई प्रोजेक्ट के लिए तमिलनाडु सरकार से भी जरूरी अप्रूवल्स/ क्लीयरेंस / एनओसी को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है तथा इसके बाद यह प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए एकदम तैयार है।
कंपनी चेन्नई से लगभग 45 किलोमीटर दूर पुराने महाबलिपुरम रोड के किनारे स्थित एक मनोरंजन पार्क को शुरू करेगी जिसमें लगभग 400 करोड रुपए का खर्च आएगा और यह चेंगलपेट जिले के थिरुपोरुर तालुका के इल्लुर गांव में करीब 62 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस खबर के आते ही शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मच गई और यह दिन के कारोबारी सत्र में लगभग 10% उछल गया।
शेयर ने दिया है दमदार रिटर्न
कंपनी के शेयर ने बहुत कम समय में ही अपने निवेशकों को भयंकर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर ने 30% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 94% की तेजी देखने को मिली है तथा इस साल में अभी तक कंपनी के शेयर करीब 150% चढ़े हैं।
यह भी पढ़ें : पोर्टफोलियों में अगर है यह शेयर तो हो जाएं सावधान! 30% तक गिर सकता है भाव, ब्रोकरेज ने जारी किया अलर्ट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।