Stocks to be impacted from Bangladesh protest : इस समय बांग्लादेश में चल रही अशांति का भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके ऊपर सीधा असर देखने को मिल सकता है। कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिन्हें फायदा होने की उम्मीद है।
Stocks to be impacted from Bangladesh protest : पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में बांग्लादेशी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकारी नौकरियों में अधिकांश कोटा को खत्म कर दिए जाने के कारण देश भर में छात्रों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं।
पूरे देश का माहौल इस समय अशांत है। बीते सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इस्तीफा दे दिया तथा अब देश में सेना का राज है।
भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके ऊपर बांग्लादेश में इस समय चल रही अशांति का सीधा या घुमा फिरा के असर देखने को मिल सकता है जिस वजह से उनके शेयर में भी काफी एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्हें फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में–
इन कंपनियों पर होगा असर!
भारतीय उच्चायोग के आंकड़ों के अनुसार भारत की कई प्रमुख कंपनियों ने बांग्लादेश में निवेश कर रखा है जिनमें मैरिको, इमामी, डाबर, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, गोदरेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स तथा हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं। बांग्लादेश में हालात के बिगड़ने से इन सभी कंपनियों के शेयर पर सीधा या घुमा फिरा के असर देखने को मिल सकता है।
इन कंपनियों को हो सकता है फायदा!
बांग्लादेश में चल रही अशांति का केवल नकारात्मक असर ही देखने को नहीं मिलेगा। इस समय भारत की कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिन्हें इस अशांति का फायदा हो सकता है।
बांग्लादेश की यह अशांति भारतीय कपड़ा उद्योग के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है तथा बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कपड़ा केंद्र कहे जाने वाले तिरुपुर को अपने ऑर्डर्स में करीब 10% की बढ़ोतरी का अनुमान है।
इससे कपड़ा उद्योग में काम कर रही कंपनियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है जिनमें लक्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां शामिल हैं। कल सोमवार को बाजार की भारी गिरावट में भी लक्स इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी उछाल देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर दिन के अंत में एनएसई पर करीब 9% से भी अधिक की तेज़ी के साथ ₹2268 के लेवल (Lux Industries share price) पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।