बाजार की भारी गिरावट में भी इन स्टॉक्स में दिखी 20% तक की जबरदस्त तेज़ी!

आज शुक्रवार, 19 जुलाई को शेयर बाजार में ऊपर के लेवल से भारी गिरावट देखने को मिली तथा Nifty 50 इंडेक्स दिन के अंत में करीब 269 अंकों की गिरावट के साथ 24,530 के लेवल पर बंद हुआ ।

लेकिन बाजार की इस गिरावट में भी कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं जिनमें आज के दिन भी लगभग 20% तक की जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली।

आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में–

1. Sumeet Industries Limited – 19.84%

2. North Eastern Carrying Corporation Limited – 14.44%

3. AKG Exim Limited – 12.8%

4. Orchid Pharma – 11.54%

5. VST Industries Limited – 10.73%