मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने निवेशकों के लिए CESC, Expleo Solutions तथा Dreamfolks Services के शेयर को चुना है तथा इसके टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को भी बताया है। आइए जानते हैं
Stocks to buy : स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ दिनों से बिकवाली का माहौल चल रहा है तथा शेयर मार्केट गिर रहा है। बाजार के इस कमजोरी में भी एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने 3 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है तथा निवेशकों को इसे खरीदने के लिए सुझाव दिया है।
एक्सपर्ट ने CESC, Expleo Solutions और Dreamfolks Services के शेयर को चुना है तथा इस पर अपनी खरीदारी की राय दी है। एक्स्पर्ट ने CESC को लॉन्ग टर्म, Expleo Solutions को मिड टर्म तथा Dreamfolks Services के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है।
अगर आप भी शेयर मार्केट में किसी कंपनी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आप इन तीनों शेयर पर दांव लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इस शेयर के टारगेट प्राइस तथा स्टॉप लॉस के बारे में।
CESC (CESC target price)
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए CESC (CESC share price) के शेयर को चुना है तथा इसे 6-8 महीने के लिहाज से खरीदने को कहा है।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के हिसाब से 100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है तथा इसके लिए 70 रुपए का लेवल स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है।
यह शेयर आज गुरुवार, 3 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 79 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
Expleo Solutions (Expleo Solutions target price)
Expleo Solutions (Expleo Solutions share price)को एक्स्पर्ट ने मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है।
इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने 2000 रुपए का पोजीशनल टारगेट बताया है। वहीं, इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 1630 रुपए का लेवल बताया है।
यह शेयर आज गुरुवार, 3 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1697.85 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
Dreamfolks Services (Dreamfolks Services target price)
Dreamfolks Services (Dreamfolks Services share price)का शेयर एक्स्पर्ट को शार्ट टर्म के लिए पसंद आ रहा है। इस शेयर में अभी काफी तेज बुल रन चल रहा है तथा यह कंपनी एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक सर्विस मुहैया कराती है।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 920-950 रुपए का टारगेट बताया है तथा 780 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
यह शेयर आज गुरुवार, 3 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 803.25 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।