ब्रोकरेज हाउस JM Financial जून 2023 तिमाही के नतीजे के बाद NHPC के शेयर पर बुलिश हैं तथा इस पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
NHPC share news : पावर जेनरेशन एंड डिसटीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शेयर पर तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस खरीदारी कि राय दे रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे तथा यह तिमाही कंपनी के लिए काफी शानदार रहा तथा कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में इस तिमाही में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो जून 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 1053.76 करोड़ से बढ़कर 1095.38 करोड़ हो गया।
इस तिमाही में कंपनी के टोटल इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है और यह इस तिमाही में 3010.22 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2886.95 करोड़ रुपए थी।
एनएचपीसी पावर जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली देश की प्रीमियम हाइड्रो पावर कंपनी है जिसकी विंड और सोलर एनर्जी समेत रिन्यूएबल एनर्जी मे टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 7097.2 MW है। इस कंपनी का मार्केट कैप इतने करोड़ रुपए है।
कंपनी के दमदार इस तिमाही नतीजे तथा बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस JM Financial इस शेयर पर बुलिश हैं तथा इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की राय तथा इसके टारगेट प्राइस को।
क्या है ब्रोकरेज का कहना (Brokerage on NHPC share)
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे तथा वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी की पावर जेनरेशन कैपेसिटी में 50% की बढ़ोतरी आने की उम्मीद है। इस तिमाही में खर्चे कम होने के कारण कंपनी का EBITDA मार्जिन बेहतर होकर 54.3% हुआ है।
क्या है टारगेट प्राइस (NHPC share price target 2023)
JM Financial ने NHPC के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 55 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस (NHPC target price 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 52.7 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 33.5 रुपए है।
आपको बता दें कि एनएचपीसी (NHPC share price) के शेयर आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 49.55 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।