सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड तथा एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है जिसमें आप चाहें तो निवेश करके शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं
Stocks to buy : अगर आप भी शॉर्ट टर्म में किसी अच्छे शेयर में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं और ऐसे ही किसी अच्छे स्टॉक की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
सेठी फिन्मार्ट के विकास सेठी ने शार्ट टर्म निवेशकों के लिए दो स्टॉक्स को शॉर्टलिस्ट किया है जो शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। अगर आप भी शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के सुझाव इन दोनों स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए पहले स्टॉक के तौर पर सरकारी ‘नवरत्न’ कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited) के शेयर को तथा दूसरे स्टाक के तौर पर स्पेशलिटी केमिकल सेक्टर की एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries) के शेयर को चुना है। आईए जानते हैं इन स्टॉक्स पर क्या है एक्स्पर्ट की राय तथा इनके टारगेट प्राइस को।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India share price target 2023)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड देश की लीडिंग इंजीनियरिंग कंसलटेंसी सर्विस देने वाली कंपनी है। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स पर है तथा देश की लगभग सभी सरकारी ऑयल मार्केटिंग एंड प्रोड्यूसिंग कंपनियां इसके ग्राहक हैं।
कंपनी के पास घरेलू क्लाइंट के साथ-साथ इंटरनेशनल क्लाइंट भी हैं। कंपनी पर कर्ज की बात करें तो कंपनी पर बिल्कुल भी कोई कर्ज नहीं है। कंपनी के पास 9,100 करोड़ रुपए का बहुत बड़ा ऑर्डर बुक भी है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट (Engineers India target price 2023) के तौर पर 165 रुपए का लेवल बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 145 रुपए का लेवल बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 161 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 62.4 रुपए है। यह शेयर (Engineers India share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 152.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details
एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries share price target 2023)
एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज तरह-तरह के सिंथेटिक लेटेक्स और सिंथेटिक रबर बनाने का काम करती है। इस कंपनी को 1980 में सिंथेटिक लेटेक्स बनाने के लिए एशियन पेंट्स के डिवीजन के तौर पर शुरू किया गया था। लेकिन बाद में इसे एशियन पेंट्स के पूर्व MD Mr. Choksey के लीडरशिप में एक अलग कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया है।
यह कंपनी सिंथेटिक लेटेक्स और सिंथेटिक रबर बनाने वाली भारत की लीडिंग कंपनी है। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में ITC Limited, Pidilite Industries, MRF Limited, SRF Limited, Relaxo इत्यादि जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,739 करोड़ रुपए है तथा कंपनी का ROCE 28% तथा ROE 24.7% है।
इस शेयर के लिए एक्स्पर्ट ने 550 रूपए का शॉर्ट टर्म टारगेट (Apcotex Industries target price 2023) बताया है तथा 510 रूपए का स्टॉपलॉस बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 669 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 398 रुपए है। यह शेयर (Apcotex Industries share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 528.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।