HDFC Bank और HDFC Limited के मर्जर के बाद HDFC Bank के मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने बैंक के शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है तथा इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है।
Stocks to buy : अभी हाल ही में HDFC Bank और HDFC Limited का मर्जर हुआ था तथा इस मर्जर के बाद HDFC Bank मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। आज के समय में इस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,01,962 करोड़ रुपए है।
इस मर्जर के बाद HDFC Bank के मजबूत आउटलुक को देखते हुए कई ब्रोकरेज हाउसेज ने इस शेयर पर अपनी राय रखते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है तथा यह कहा कि बैंक आने वाले समय में काफी तेज़ी से ग्रो करेगा।
इसी ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने HDFC Bank के शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है तथा इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इसके नए टारगेट प्राइस को
क्या है नया टारगेट प्राइस (HDFC Bank share price target)
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने HDFC Bank के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस (HDFC Bank share price target 2023) को 2050 रुपए से बढ़ाकर 2087 रुपए कर दिया है।
यह शेयर (HDFC Bank share price today) आज मंगलवार, 29 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 1588 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। यानी इस लेवल पर खरीदारी करने पर निवेशकों को लगभग 25% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,758 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1365 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
जून 2023 तिमाही में बैंक का प्रदर्शन रहा था दमदार (HDFC Bank Q1 FY2024 results)
अभी हाल ही में HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे तथा यह तिमाही बैंक के लिए काफी शानदार रहा था। बैंक ने इस तिमाही में 11,951.7 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 9,196 करोड़ रुपए से 30% अधिक है।
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 21.1% बढ़कर 23,599.1 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 19,481.4 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में बैंक का कोर इंटरेस्ट मार्जिन पूरे एसेट्स पर 4.1% रहा तथा इंटरेस्ट अर्निंग्स एसेट्स पर कोर इंटरेस्ट मार्जिन 4.3% रहा।
यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
बैंक का प्री प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PROP) भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर 18,772 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 15,367.84 करोड़ रुपए था। जून 2023 तिमाही में बैंक का प्रोविजंस और कंटिंजेंसीज भी 2,860 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 3,188 करोड़ रुपए था।
इस तिमाही में बैंक का असेट क्वालिटी भी तिमाही आधार पर गिरा है तथा इस तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स तिमाही आधार पर 5.7% बढ़कर 19,045.1 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछली तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही में यह 18,019 करोड़ रुपए था।
नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स भी तिमाही आधार पर 9.4% बढ़कर 4,776.9 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछली तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही में 4,368.4 करोड़ रुपए था। बैंक का टोटल डिपॉजिट भी सालाना आधार पर बढ़ा है तथा यह 30 जून, 2023 को 19,13,096 करोड़ रुपए रहा जोकि 30 जून, 2022 के आंकड़ों से 19.2% अधिक है।
यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।