ब्रोकरेज फर्म HSBC, Goldman Sachs और Morgan Stanley ने Zomato, SBI Card और ICICI Bank के शेयर पर भरोसा जताया है तथा इन पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है।
Stocks to buy now : ब्रोकरेज फर्म HSBC, Goldman Sachs और Morgan Stanley ने Zomato, SBI Card और ICICI Bank के शेयर पर भरोसा जताया है तथा इन पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इनके टारगेट प्राइस को
Join WhatsApp Group | Click Here |
Zomato (Zomato share price target)
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है तथा इसके टारगेट प्राइस (Zomato share price target 2023) को पहले से बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया है। आपको बता दें HSBC ने जोमैटो के शेयर के लिए इससे पहले 102 रुपए का टारगेट बताया था। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 103 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 44.4 रुपए है।
यह शेयर (Zomato share price today) आज गुरुवार, 31 अगस्त को NSE पर 2.20% की मंदी के साथ 97.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें :पोर्टफोलियो में यह 2 शेयर हैं तो हो जाएं सावधान! शेयरों में आ सकती है भारी बिकवाली
SBI Cards (SBI Cards share price target)
एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ‘ओवरवेट’ की रेटिंग को बरकरार रखा है तथा इसके टारगेट प्राइस (SBI Cards share price target 2023) को 1155 कर दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 982 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 691 रुपए है।
यह शेयर (SBI Cards share price today) आज गुरुवार, 31 अगस्त को NSE पर 1.03% की मंदी के साथ 816.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
ICICI Bank (ICICI Bank share price target)
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने ICICI Bank के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके लिए 1136 रुपए का टारगेट (ICICI Bank share price target 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,009 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 796 रुपए है।
यह शेयर (ICICI Bank share price today) आज गुरुवार, 31 अगस्त को NSE पर 0.02% की मंदी के साथ 958.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Saroja Pharma IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।