ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा यह मिडकैप आईटी स्टॉक, एक साल में दे चुका है 70% का रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

आईटी सेक्टर में काम करने वाली मिडकैप कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में आज गुरुवार, 31 अगस्त को लगातार तीसरे दिन तेज़ी देखने को मिली तथा आज यह NSE पर 3.56% की बढ़त के साथ 5370.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है जोकि बंद भाव पर इसका ऑल टाइम हाई लेवल भी है।

Persistent Systems share news

Multibagger Stocks to buy : आईटी सेक्टर में काम करने वाली मिडकैप कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड (Persistent Systems Limited) के शेयर में आज गुरुवार, 31 अगस्त को लगातार तीसरे दिन तेज़ी देखने को मिली तथा आज यह NSE पर 3.56% की बढ़त के साथ 5370.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है जोकि बंद भाव पर इसका ऑल टाइम हाई लेवल भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

दिन के कारोबारी सत्र में इसने 5391 रुपए का लेवल भी टच किया था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के कारण यह वहां से 21 रुपए की मामूली गिरावट के बाद 5370.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी देखने को मिल रही थी तथा पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 13.31% उछला है।

1 साल में दिया 70% का रिटर्न

परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर ने अपने पोजिशनल निवेशकों को धमाकेदार 70% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 23 सितंबर, 2022 को NSE पर 3148 रुपए के निचले लेवल पर बंद हुआ था तथा आज 31 अगस्त को यह शेयर NSE पर बंद भाव के हिसाब से अपने ऑल टाइम हाई लेवल 5370.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

इस 1 साल से भी कम की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 70% का रिटर्न दिया है।

परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर (Persistent share price today) आज गुरुवार, 31 अगस्त को NSE पर इतने 3.56% की बढ़त के साथ 5370.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Zomato, SBI Card और ICICI Bank के निवेशकों के लिए खुशखबरी, एक्सपर्ट ने शेयर पर दिया ‘ओवरवेट’ की रेटिंग, बढ़ाया टारगेट प्राइस, जानिए कहां तक जाएगा भाव

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड आईटी सेक्टर में काम करने वाली एक मिडकैप आईटी कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 41,095 करोड़ रुपए है।

कंपनी दूसरी कंपनियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और स्ट्रेटजी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है ताकि वे अपने बिजनेस को इंप्लीमेंट तथा मॉडर्नाइज कर सकें। इसके पास प्री बिल्ट इंटीग्रेशन और एक्सीलरेशन के साथ अपना खुद का सॉफ्टवेयर और फ्रेमवर्कस है।

कंपनी ने सेल्सफोर्स और AWS के साथ भी पार्टनरशिप कर रखा है। कंपनी की भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी समेत 21 से भी ज्यादा देशों में उपस्थिति है।

यह भी पढ़ें : पोर्टफोलियो में यह 2 शेयर हैं तो हो जाएं सावधान! शेयरों में आ सकती है भारी बिकवाली

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्यो

Market cap₹41,095 crores
Current price₹5,368
Stock P/E42.8
Book value₹519
ROCE30.3 %
ROE25.3 %
Debt to equity0.17
PEG Ratio1.74
June 2023
Promoters 31.06%
FIIs 20.50%
DIIs 28.04%
Public 17.99%
Others 2.41%

यह भी पढ़ें : बाजार की इस उतार चढ़ाव में इन 3 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिलेगा 35% तक का शानदार रिटर्न; एक्सपर्ट ने कहा – खरीदो

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment