इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था तथा लिस्टिंग वाले दिन आईपीओ निवेशकों को 50% का लिस्टिंग गेन मिला था। अब इस आईपीओ ने लिस्टिंग के अगले 9 दिनों में ही निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है।
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की लाइन लगी हुई है। हर दिन कोई न कोई आईपीओ खुल रहा है तो वहीं किसी न किसी आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है।
ऐसा ही एक आईपीओ है प्लाजा वायरस (Plaza Wires) का जो सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खुला था तथा 12 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE पर हुई थी।
इस आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन से ही काफी तगड़ा परफॉर्म किया है तथा अपने निवेशकों के पैसे को लिस्टिंग के अगले 9 दिनों में ही डबल कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कर्ज मुक्त होने वाली है सुजलॉन एनर्जी, 6 महीने में दिया 280% से भी अधिक का रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
9 दिन में ही पैसे हुए डबल!
इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों को ₹54 प्रति शेयर के भाव पर शेयर को अलॉट किया था तथा इसकी लिस्टिंग 12 अक्टूबर को हुई थी।
लिस्टिंग के दिन से ही इस शेयर में अगले 9 दिनों तक लगातार पर सर्किट देखने को मिला है तथा शुक्रवार 20 अक्टूबर को यह शेयर 107.35 रुपए के लेवल पर अपर सर्किट में बंद हुआ है।
इस हिसाब से जिन निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिला है उनके पैसे लिस्टिंग के अगले 9 दिनों में ही डबल हो गए हैं क्योंकि इस आईपीओ में कंपनी ने ₹54 के भाव पर शेयर का अलॉटमेंट किया था तथा यह आईपीओ बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 107.35 रुपए (Plaza Wires Share price today) पर बंद हुआ है।
इस हिसाब से आईपीओ निवेशकों के पैसे लिस्टिंग के अगले 9 दिनों के अंदर ही डबल हो गए हैं।
आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था जिस वजह से यह आईपीओ अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन कुल 160.97 गुना सब्सक्राइब किया गया जिसमें हर कैटेगरी के निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी।
यही वजह है कि सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस आईपीओ का रिटेल कोटा 374.81 गुना, NII कोटा 388.09 गुना और QIB कोटा 42.84 गुना सब्सक्राइब किया गया जिस वजह से इस आईपीओ में अप्लाई करने वाले निवेशकों को करीब 50% का लिस्टिंग गेन मिला था।
यह भी पढ़ें : शार्क टैंक इंडिया के शो पर आने के बाद इन कंपनियों की बदली किस्मत, रातों-रात बिजनेस के ग्रोथ में आया उछाल
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।