यह एक फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 14.74 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
Arvind and Company Shipping Agencies IPO : शिपिंग कंपनी अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए आज 12 अक्टूबर को खुल रहा है तथा निवेशक इस IPO में 16 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
यह एक फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 14.74 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
14.74 करोड़ के इस आईपीओ में शेयर का प्राइस ₹45 प्रति शेयर है तथा हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। वहीं, इस आईपीओ के एक लॉट में 3000 शेयर्स होंगे तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,35,000 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 32,76,000 शेयर्स की बिक्री करने वाली है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 14.74 करोड़ रुपए है।
नए शेयर को जारी करके कंपनी जो भी पैसे जुटाएगी वह कंपनी के खाते में जाएगी जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग करने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा इस आईपीओ से जुड़े सभी खर्चों का वहन करने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें : Arvind and Company Shipping Agencies IPO GMP today, Review, Date, Price, Lot size full details [2023]
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹1,35,000 का निवेश करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 50% हिस्सा आरक्षित रहेगा तथा बाकी बचा 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ में लगभग 1,68,000 शेयर्स को मार्केट मेकर पोर्शन के तहत रखा गया है।
आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 100% है जोकि इस आईपीओ के बाद 73% हो जाएगी।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं तथा इस आईपीओ के रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं। वहीं, इस आईपीओ के मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज हैं।
इस आईपीओ के अलॉटमेंट के लिए 19 अक्टूबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 20 अक्टूबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 23 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 25 अक्टूबर को NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी।
कंपनी के बारे में
अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसी लिमिटेड की शुरूआत साल 1987 में हुई थी तथा कंपनी जामनगर, गुजरात में स्थित है।
कंपनी एजेंट्स को ले जाने और फॉर्वर्डिंग करने का काम करती है। कंपनी कार्गो बार्जेस, फ्लैट टॉप बार्जेस, क्रेन माउंटेड बार्जेस, हॉपर बार्जेस, स्पड बार्जेस तथा कार्गो के लिए टग्स जैसे जहाजों में काम करती है।
कंपनी मुख्य रूप से समुद्री जहाजों तथा एंसिलियरी इक्विपमेंट्स से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस को इक्विपमेंट भी सप्लाई करती है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।