इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था तथा आज इसकी BSE पर ₹84 के भाव पर एंट्री हुई जिससे निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिला और वे खुशी से झूम उठे।
Plaza Wires IPO Listing : वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खुला था तथा आज गुरुवार (12 अक्टूबर) को इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई।
आईपीओ की लिस्टिंग शानदार रही तथा यह आईपीओ NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर एक साथ लिस्ट हुआ।
कंपनी ने इस आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹54 के भाव पर शेयर आवंटित किया था तथा आज BSE पर इस आईपीओ की ₹84 के भाव पर शानदार एंट्री हुई।
यानी निवेशकों को इस आईपीओ से 55.56% का लिस्टिंग गेन (Plaza Wires IPO Listing gain) मिला लेकिन बाद में शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तथा यह आईपीओ ₹80.23 के लेवल पर आ गया जिसके कारण निवेशकों का मुनाफा 55.56% से घटकर 48.57% हो गया।
आज दिन के कारोबारी सत्र के खत्म होने के बाद यह शेयर BSE पर ₹80.23 के लेवल (Plaza Wires share price) पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas war : इजरायल–हमास जंग से इन शेयरों को होगा बड़ा फायदा! ब्रोकरेज फर्म भी हैं बुलिश, जानिए इन स्टॉक्स का नाम
आईपीओ को मिला था तगड़ा रिस्पॉन्स
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खुला था तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹71.28 करोड़ जुटाने वाली थी।
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 4 दिनों के लिए खुला था तथा निवेशकों ने इस में जमकर बोली लगाई थी जिसके कारण यह आईपीओ ओवरऑल 160.97 गुना सब्सक्राइब हो गया था।
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 374.81 गुना भरा था तथा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 42.84 गुना भरा था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) ने इस आईपीओ में सबसे ज्यादा बोली लगाई थी तथा उनका हिस्सा 388.09 गुना भरा था।
कंपनी ने आईपीओ के जरिए निवेशकों को ₹10 के फेस वैल्यू वाली 1,32,00,158 शेयर आवंटित किए थे। इन नए शेयरों को जारी करके जुटाए गए पैसे कंपनी के पास जाएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी नई प्लांट लगाने के लिए, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए तथा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड “प्लाजा केबल्स” और “एक्शन वायर्स” तथा “पीसीजी” जैसे घरेलू ब्रांड्स के तहत वायर्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा सेल्स, और एलटी (LT) एल्यूमीनियम केबल्स और फास्टमूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) की बिक्री और मार्केटिंग का काम करती है।
यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।