Tata Technologies IPO : आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, टाटा मोटर्स के निवेशको की होगी चांदी!

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास एडेंडम सबमिट करके कुछ नई जानकारियां दी है।

Tata Technologies IPO

Tata Tech IPO : जबसे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की खबर सामने आई है तब से निवेशक इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साहित हैं तथा इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि इस आईपीओ के खुलने से पहले ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए इस साल जून के महीने में सेबी से अप्रूवल मिला था तथा कंपनी के DRHP के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा जिसमें कंपनी के मौजूदा शेरधारक अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं जो कंपनी के लगभग 28% हिस्सेदारी के बराबर होगा।

इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स कुल 8.11 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। वहीं, अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल फंड 1 भी इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाने वाले हैं। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज की प्रमोटर कंपनी है।

अब इस आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कंपनी ने 3 अक्टूबर को सेबी के पास इस आईपीओ से जुड़े एडेंडम सबमिट किया है। एडेंडम का मतलब यह है कि कंपनी ने अपने आईपीओ के जानकारी में कुछ और नई जानकारियां जोड़ी हैं। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स के शेयर धारकों को भी बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में

यह भी पढ़ें : Upcoming IPOs : 2023 में आईपीओ का बाजार अभी और रहेगा गर्म! यह कंपनियां लाने वाली हैं अपना आईपीओ, जानिए इनके नाम

कंपनी ने जोड़ी यह नई जानकारियां

टाटा टेक्नोलॉजीज ने एडेंडम सबमिट करके बताया कि इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय किया गया है तथा इस आईपीओ की प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल, सिटी और बोफा सिक्योरिटीज पर है। इस आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व रहेगा।

टाटा मोटर्स के निवेशकों की होगी चांदी

इस आईपीओ से टाटा मोटर्स के निवेशकों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस आईपीओ का 10% हिस्सा टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है तथा टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारक 10% रिजर्वेशन कोटा के तहत अधिकतम 2 लाख रुपए तक की बोली लगा सकेंगे।

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा यह आईपीओ

आईपीओ आने से पहले ही टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है तथा इसका जीएमपी 100 रुपए चल रहा है। आपको बता दें इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹250 से ₹300 के बीच हो सकता है यानि यह आईपीओ अभी से ही ग्रे मार्केट में लगभग 33% के प्रीमियर पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : IPO के बाद से ही लगातार भाग रहा है यह शेयर! पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, अब ग्लोबल ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, दिया बड़ा टारगेट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment