Adani Stocks to buy : अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर घरेलु ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ काफ़ी बुलिश हैं तथा अपनी हालिया रिपोर्ट में इसके शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट को पहले से और अधिक बढ़ा दिया है जिससे आने वाले समय में कंपनी के शेयर में काफ़ी तेज़ी की संभावना है।
Adani Stocks to buy : सीमेंट सेक्टर में काम करने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Limited) के शेयर में आने वाले समय में तेजी होने की संभावना है।
दरअसल, घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज कंपनी के शेयर को लेकर काफ़ी बुलिश हैं तथा अपनी हालिया रिपोर्ट में कंपनी के शेयर पर अपनी बाई रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को पहले से और अधिक बढ़ा दिया है जिस वजह से कंपनी के शेयर में आने वाले समय में काफी तेज़ी होने की उम्मीद है।
यह भी पढें : बस इन आसान तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाएं
कंपनी के शेयर आज 18 अप्रैल को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर ₹626 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने कंपनी के बारे में क्या कहा और क्या है इसका अगला टारगेट प्राइस–
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025 का पहला महीना कंपनी के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहा है। पहला कंपनी के प्रमोटर्स ने इस महीने कंपनी में ₹8,339 करोड़ का निवेश किया है तथा दूसरा कंपनी का स्टोरेज ₹23,000 करोड़ से अधिक का हो गया है जिससे ब्रोकरेज को यह उम्मीद है कि हर साल इसके उत्पादन लक्ष्य में 140 मिलियन टन की तेजी आएगी।
इन सबके अलावा कंपनी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक ग्राइंडिंग यूनिट का भी अधिग्रहण किया है जिसकी क्षमता प्रति वर्ष 1.5 मिलियन टन की है। इन्हीं सब को देखते हुए ब्रोकरेज कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा इस पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके लिए अगला टारगेट भी बताया है।
क्या है टारगेट प्राइस? | Ambuja Cements share price target
ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट (Ambuja Cements target price) को पहले से बढ़ाकर ₹831 कर दिया है जो 16 अप्रैल को एनएसई पर बंद भाव ₹617 से करीब 35% अधिक है। कंपनी के शेयर आज 18 अप्रैल को एनएसई पर ₹626 के लेवल ( Ambuja Cements share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।