पिछले 3 महीने में बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इसी अवधि में जोमैटो के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 31% का रिटर्न दिया है और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार यह तेज़ी आगे भी बरकरार रह सकता है।
Stocks to buy : शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दौर जारी है तथा बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार 23 अक्टूबर को NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 1.34% गिरकर 19,281.75 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं BSE का इंडेक्स सेंसेक्स भी 1.26% की गिरावट के साथ 64,571.88 के लेवल पर बंद हुआ।
पिछले 3 महीने में सेंसेक्स में लगभग 3% की गिरावट आयी है लेकिन इसी 3 महीने की अवधि में जोमैटो (Zomato) के शेयर में करीब 31% की तेजी देखने को मिली है और ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार कंपनी के शेयर में यह तेजी आने वाले दिनों में भी बरकरार रह सकती है जिस वजह से ब्रोकरेज फर्म जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं तथा इस पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है।
आइए जानते हैं इसके अगले टारगेट प्राइस तथा ब्रोकरेज के बुलिश होने की वजह को
यह भी पढ़े : Success Story : ChatGPT से शुरू किया बिजनेस, 7 महीने में ही हुआ करोड़ों का मुनाफा!
इस वजह से ब्रोकरेज हैं बुलिश
ब्रोकरेज फर्म ने अपने द्वारा जारी किए गए हालिया नोट में कहा कि कंपनी के फूड डिलीवरी बिज़नेस में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यूनिक ट्रांजेक्शन यूजर्स सालाना आधार पर 9% बढ़ा है।
इसके साथ ही प्रति आर्डर रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण भी कंपनी का एवरेज ऑर्डर वैल्यू वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 2% बढ़कर ₹407 है। कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी वित्त वर्ष 2023-26 के बीच 19% CAGR के हिसाब से बढ़ सकता है।
इन सब के अलावा क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म ब्लिंकिट की जून 2023 तिमाही के दौरान मंथली यूजर्स 77% बढ़ी है और हाइपरप्योर के रेवेन्यू में भी वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 90% की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि कंपनी हाइपरप्योर के जरिए रेस्टोरेंट्स को बेहतर क्वालिटी की इंग्रेडिएंट्स सप्लाई करती है।
125 रूपए तक जा सकता है भाव
इन सभी वजह से ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा अपने नोट में शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 125 रुपए प्रति शेयर का टारगेट (Zomato share price target) तय किया है। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर को NSE पर 108.90 रुपए (Zomato share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से यह टारगेट करीब 15% ज्यादा है।
यह भी पढ़े : मिलिए “Wagh Bakri” चाय के पराग देसाई से जिन्होंने खड़ी कर दी 2000 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।